बकरा चोरी का आरोप लगाकर पार्षद से मारपीट करने वाले 03 महिलाएं व 04 पुरुष गिरफ्तार
कल जान बचाने के लिए पार्षद गोदाम के कमरे में खुद को बंद कर लिया था
दैनिक बालोद न्यूज/डेस्क।राजधानी के टिकरापारा क्षेत्र के पार्षद चंद्रपाल सिंह धनगर पर जानलेवा हमला किया है। मठपुरैना इलाके में नशा तस्करी के आरोपियों ने बीजेपी पार्षद चन्द्रपाल पर एक साथ हमला कर दिया। पार्षद ने खुद को कमरे में बंद कर अपनी जान बचाया। बताया जा रहा है कि बकरा चोरी करने को लेकर दोनों पक्षो के बीच विवाद हुआ था।
यह हमला पार्षद के गोदाम पर हुआ, जहां से वो बकरे की खरीद-बिक्री का कारोबार करते हैं। हमले से पार्षद को कई गंभीर चोटें आई है। घटना के बाद मामले में पुलिस ने कार्यवाई करते हुए 3 महिला सहित कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।
राजधानी के टिकरापारा थाना क्षेत्र स्थित मठपुरैन के पार्षद चंद्रपाल धनगर के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने 3 महिला सहित कुल 7 लोगो को गिरफ्तार किया है। भतीजा नरसिंह बकरा गोदाम का देख-रेख करने गया था। इसी दौरान देवार पारा के कुछ लड़के हमारा बकरा लाये हो कहकर प्रार्थी के भतीजे के साथ गाली गलौज कर रहे थे। सूचना मिलने पर प्रार्थी अपने भतीजा अंशु के साथ अपने बकरा गोदाम पहुंचा तो वहां मौजूद रेहान देवार, दिलवाला, कविराज, मोना, रितु, शबाना और अन्य लोगों ने अश्लील गाली गलौच करते हुए गोदाम में रखे रापा के बल्ली को निकाले और प्रार्थी को अश्लील गाली गलौच देते हुए मारपीट करने लगे। जान बचाने के लिए पार्षद गोदाम के कमरे में खुद को बंद कर लिया। परन्तु आरोपी यहां भी नही रुके और दरवाजा तोड़ कर वह अंदर घुस गए और मारपीट शुरू कर दिए। पीड़ित के शिकायत के बाद पुलिस ने 3 महिला समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मारपीट और लूट की धारा के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम व पता-
रेहान उल्ला खान उम्र 19 साल निवासी संतोषी नगर टिकरापारा रायपुर
जावेद खान उम्र 45 साल निवासी संतोषी नगर टिकरापारा रायपुर।
दीपक नेताम उम्र 23 साल निवासी मठपुरैना दुर्गा चौक के पीछे टिकरापारा रायपुर।
मुकेश नेताम उम्र 20 साल निवासी पानी टंकी के पास मठपुरैना टिकरापारा रायपुर।
शबाना देवार उम्र 45 साल निवासी मठपुरैना देवार बस्ती टिकरापारा रायपुर।
रितू चौहान उम्र 21 साल निवासी मठपुरैना देवार बस्ती टिकरापारा रायपुर।
प्रीति साहू उर्फ मोना उम्र 22 साल निवासी सुभाष नगर तेलीबांधा रायपुर।