01 मई को बोरे बासी दिवस मनाने के लिए भूपेश बघेल मुख्यमंत्री के आव्हान पर कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक परिवार व कार्यकर्ताओं के साथ खाया
कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक ने सपरिवार खाया बोरे बासी
दैनिक बालोद न्यूज।छत्तीसगढ़ के खान पान में बोरे बासी का अलग महत्व है जिसे छत्तीसगढ़ के मजदूर श्रमिक अपने प्रतिदिन के खान पान में शामिल हैं 01 मई मजदूर दिवस को श्रमिक के सम्मान भूपेश बघेल मुख्यमंत्री के द्वारा बोरे बासी दिवस के रूप में मनाने व प्रदेश भर के लोगों को बोरे बासी खाने के लिए आव्हान किया था जिसके परिपालन करते हुए कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक ने अपने घर में तैयार करवाया और घर परिवार के साथ साथ कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर बोरे बासी खाया कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि छत्तीसगढ़ के खान पान बहुत ही पोष्टिक आहार है जिसे खाने से शरीर में डिहाइड्रेशन नहीं होता है शरीर का तापमान को संतुलित रखता है साथ ही शरीर में कोमलता रखता है बासी में सभी तरह के पोषक तत्व उपस्थित हैं हमें अपने खान पान पर गर्व है हमारे छत्तीसगढ़ के छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हमारे लोक संस्कृति खान पान को सहेजने का काम निरंतर करते आ रहे हैं हमें अपने छत्तीसगढ़िया सरकार पर गर्व है।