सोशल मीडिया पर एक यूवती का अश्लील वीडियो क्लिप बनाकर डालने वाला आरोपी गिरफ्तार

दैनिक बालोद न्यूज/पखांजुर।सोसल मीडिया के जरिए वीडियो कॉल कर 20 वर्षीय युवती का अश्लील वीडियो बनाकर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने वाले आरोपी को पखांजुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी युवक फेसबुक के माध्यम से युवती को वीडियो कॉल कर बातचीत करता था और इसी दरमियान युवती को प्रेम जाल में फंसा लिया और वीडियो कॉलिंग के दौरान युवती को निवस्त्र अवस्था का वीडियो रिकार्ड कर लिया और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाने को दबाव डालता था।युवती के मना करने पर युवक ने अश्लील वीडियो वायरल भी कर दिया था।जिससे परेशान युवती ने पखांजुर थाने में मामला दर्ज कराई थी।जिसपर मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पखांजुर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई।और हैदराबाद से आरोपी युवक को गिरफ्तार करने में पखांजुर पुलिस को सफलता हाथ लगी।आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।