राष्ट्रभक्त युवाओं ने जलाया चीनी राष्ट्रपति का पुतला

डोंगरगांव। नगर के राष्ट्रभक्त युवाओं ने बीते दिवस भारत चीन सीमा विवाद के बीच भारतीय सेना के समर्थन और चीनी सामान के बहिष्कार हेतु सांकेतिक प्रदर्शन करते हुए चीनी राष्ट्रपति का पुतला दहन किया। इसके साथ ही मोमबत्ती जलाकर शहीद जवानों को श्रद्धाजंलि दी गई।
उल्लेखनीय है कि लद्दाख के गलवन घाटी में भारत और चीन के बीच विवाद और चीन की कायरानापूर्ण हरकतों के विरोध में इन दिनों पूरे देश में आक्रोश की स्थिति हैं। अनेक सामाजिक, देशभक्त स्वयंसेवी संगठनों सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं द्वारा चीन का सभी स्तर पर विरोध किया जा रहा हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में नगर के युवाओं ने भारतीय सैनिकों का मनोबल बढ़ाने के लिए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन किया। साथ ही चीनी वस्तुओं के बहिष्कार की भी शपथ ली।
इस दौरान नवनीत अहीर ने कहा कि इस मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अपने पक्ष में लेते हुए चीन से दोबारा ऐसी हरकत ना करने की कड़ी चेतावनी दी हैं एवं कहा हैं कि यह 1962 का भारत नहीं, अपितु 2020 का भारत हैं और हर हमले का मुंहतोड जवाब देने में हम सक्षम हैं। आज पूरा देश कदम – कदम पर भारतीय सेना के साथ मजबूती के साथ खड़ा हैं। युवाओं ने नगरवासियों से भी जितना हो सके चीनी सामानों के बहिष्कार की अपील की हैं। इस दौरान प्रेमचंद साहू, गौरव यदु, सौरभ ठाकुर, दानेश्वर, राहुल, भूपेंद्र, अमन उपस्थित थे।