गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवरी द व चीरचार के लिए कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक के प्रयासों से बहु प्रतीक्षित मांगों के लिए मिला बजट में 800 लाख रूपए विशेष बजट
विधायक के द्वारा ग्राम पंचायत देवरी द व चीरचार में नदी तटबंध के लिए विशेष पहल किया
दैनिक बालोद न्यूज।।
गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के लिए कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक के द्वारा विभिन्न विकास कार्यों के लिए मांग रखा था जिसमें खरखरा नदी के तटस्थ बसें ग्राम देवरी द में बाढ नियंत्रण हेतु तटबंध निर्माण के लिए 900 मीटर दुरी के लिए 3 करोड रुपए राशि स्वीकृत किया गया जिसका प्रथम राशि 20 लाख रुपए देकर इस सत्र से शुरूवात करेंगे इस मांग को लेकर विधायक प्रतिनिधि चुकेश्वर साहू व नेम बाई चुम्मन अटलखाम सरपंच ग्राम पंचायत देवरी द के द्वारा लगातार विधायक कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक से प्रस्ताव बनाकर मांग कर रहे थे जिसे विधायक के द्वारा प्राथमिकता पूर्ण बजट में शामिल करते हुए पास करवाया। जिसके लिए चुकेश्वर साहू विधायक प्रतिनिधि,नेम बाई साहू सरपंच ग्राम पंचायत देवरी द, चुम्मन अटलखाम सरपंच प्रतिनिधि व ग्राम देवरी द के समस्त नागरिकों ने भूपेश बघेल मुख्यमंत्री व विधायक कुंवर सिंह निषाद को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
ग्राम पंचायत चीरचार में खरखरा नदी तटबंध के लिए 500 लाख स्वीकृत मिला है
ग्राम पंचायत चीरचार में भी खरखरा तटबंध निर्माण कार्य करने के लिए 5 करोड़ रूपए स्वीकृत हुआ है जिसमें प्रथम कार्य के लिए 20 लाख रुपए देकर कार्य का शुभारंभ इस बजट में करेंगे।