कोरोना के प्रकोप के चलते स्कूल बंद हो गया है लेकिन इस स्कूल के शिक्षक और छात्रों के बीच आनलाईन के माध्यम से ऐसा कुछ नवाचार सीखा रहे हैं
दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव।कोरोना का प्रकोप औऱ शाला बंद की स्थिति इसके बावजूद बच्चों को निरंतर शिक्षा से जोड़े रखने का प्रयास नगर के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेज़ी माध्यम (प्राथमिक विभाग) के शिक्षकों द्वारा किया किया जा रहा है।गणतंत्र दिवस के अवसर पर आनलाइन रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्राथमिक विभाग के बच्चो ने बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया।अपने वीडियो तथा रंगोली बनाते हुए फोटोग्राफ्स शेयर किये।
इस प्रतियोगिता में निष्ठा टावरी प्रथम,प्रज्ञा साहू, भाव्या साहू द्वितीय तथा अदिति,ईशिका तृतीय स्थान पर रही।इसके अलावा चैतन्य साहू, गर्व वर्मा, काव्या,कान्हा, उन्नति,ख्याति, अवनि,यशस्वी,दिव्यप्रकाश,प्रकृति,सुयश,कनिका,लक्ष्य ,देवश्री, फाल्गुनी की रंगोली भी आकर्षक रही।प्रभारी प्रधान पाठक श्रीमती स्वाति गंधर्व के निर्देशन में आनलाइन कक्षाओं को रोचक बनाने हेतु नीत नए नवाचार कराया जा रहा है।