गुंडरदेही विकासखंड अंतर्गत दो अलग-अलग अलग सड़क दुर्घटना में 8 लोगों हुए घायल

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/ गुंडरदेही।आज गुंडरदेही विकासखंड में सड़क दुघर्टना का दिन रहा पहला मामला इस प्रकार है:-मोटरसाइकिल सवार सेना के जवान को मारी पीछे से टक्कर 05 घायल 01 गंभीर राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम केसला (अर्जुनी) निवासी जवान खोमलाल धनकर मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 08 ए एस 2480 में अपनी धर्मपत्नी ओमनी धनकर 29 वर्ष के साथ गुंडरदेही की ओर आ रहे थे तभी ग्राम कादूल निवासी तीन युवक राकेश कुमार,गिरीश यादव,सागर चंद्रवंशी एक ही मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 24 एन 2738 से गुंडरदेही की ओर जा रहे थे इसी बीच बघमरा ईट भट्ठा के पास कांदूल निवासी युवको ने सेना के जवान एवं उनकी पत्नी को पीछे से टक्कर मारी जिसमें दो लोगो को गंभीर चोटे आई है और तीन लोगो को सामान्य चोटे आई है। सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुंडरदेही में चल रहा है।

दूसरा मामला इस प्रकार है:-

ग्राम फुंडा मुख्य मार्ग पर मोटरसाइकिल सवार को पिकअप ने मारी पीछे से टक्कर एक गंभीर एक सामान्य रूप से घायल ग्राम कोलियरी धमतरी निवासी भागेश्वर सोनकर उम्र 33 वर्ष अपनी पत्नी तुलसी सोनकर 30 वर्ष के साथ ग्राम परसुली मृतक कार्यक्रम में शामिल होने मोटरसाइकिल से जा रहे थे इसी बीच धमतरी गुंडरदेही मुख्य मार्ग पर ग्राम फुंडा के पास अज्ञात पिकअप ने पीछे से आकर कट मारा जिससे पिकअप का पीछे का हिस्सा मोटरसाइकिल से टकरा गया जिससे मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गया मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं घायल व्यक्ति को जीवनदायिनी 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां प्राथमिक उपचार किया उसके बाद फागेशार सोनकर की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया।