छत्तीसगढ़ स्टेट फ़ार्मेसी कौंसिल चुनाव के लिए IPA पैनल के छः उम्मीदवारों ने नामांकन भरा
IPA चुनाव जीतने पर फार्मासिस्ट को चिकित्सक के समान प्रतिष्ठा दिलाएगी
दैनिक बालोद न्यूज/रायपुर।इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने छत्तीसगढ़ स्टेट फ़ार्मेसी कौंसिल चुनाव में अपने छः उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुवे बताया की पैनल के जीतने पर राज्य के फार्मासिस्टों के हित में हर संभव प्रयास किया जायेगा । पुरा ध्यान राज्य के फार्मासिस्टों का स्तर ऊपर उठाने पर फ़ोकस होगा । निर्वाचन अधिकारी डॉ सुरेंद्र पामभोई ने चुनाव अधिसूचना जारी कर दिया है जिसके अनुसार 27 फ़रवरी तक उम्मीदवारों के द्वारा नामांकन भरे जाएँगे । दावा आपत्ति एवम् नाम वापसी के पश्चात उम्मीदवारों की अंतिम सूची 9 मार्च को जारी किए जाएँगे । मतपत्र पंजीकृत डाक से 10 मार्च से राज्य के मतदाता फार्मासिस्टों को भेजे जाएँगे भरे हुवे मतपत्र को पंजीकृत डाक से वापस कौंसिल कार्यालय भेजने का अंतिम तारीख़ 10 अप्रैल शाम 5 बजे निर्धारित है । 13 अप्रैल को मतगनना होगा व 14 अप्रैल को परिणामों की घोषणा होगी ।
IPA पैनल के प्रमुख एजेंडे में शामिल हैं ये मुद्दे :-
(1) विदेशों की तर्ज़ पर फार्मासिस्ट को बनायेंगे प्रमुख हेल्थ प्रोवाइडर ।
(2) शासकीय फार्मासिस्ट का ग्रेड पे 2400 से 4200 बढ़वायेंगे और चार स्तरीय प्रमोशन कैडर का निर्माण करवायेंगे ।
(3) राज्य में फ़ार्मेसी एक्ट का पालन करवाने फ़ार्मेसी इंस्पेक्टर नियुक्त करवायेंगे ।
(4) फ़ार्मेसी पंजीयन नवीनीकरण को ऑनलाइन करवायेंगे ।
(5) उपस्वास्थ्य केंद्रों, ब्लड बैंक, वेटनरी अस्पतालों में भी फार्मासिस्ट के पद स्वीकृत करवायेंगे ।
(6) अनियमित और दैनिक वेतनभोगी फार्मासिस्टों का नियमितीकरण करवायेंगे ।
(7) चिकित्सकों की तर्ज़ पर शासकीय फार्मासिस्टों को भी ड्यूटी के पश्चात निजी मेडिकल स्टोर खोलने की अनुमति दिलायेंगे ।
(8) राज्य में दवा उद्योग स्थापित करवायेंगे ।
(9) राज्य में NIPER की स्थापना करवायेंगे ।
(10) निजी फ़ार्मेसी महाविद्यालय के शिक्षकों को सम्माजनक वेतन दिलवायेंगे ।