गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के इस गांव से निकलेंगे भगवान बालाजी रथ यात्रा की भव्य झांकी जो 21 जनवरी तक इस इस गांव नगर से होकर गुजरेंगे

आयोजक सर्व समाज व संयोजक हुमन साहू के द्वारा किया जा रहा है

दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र में आयोजक सर्व समाज व संयोजक हुमन साहू के द्वारा 18 जनवरी
से 21 जनवरी के बीच भगवान तिरुपति बालाजी का आकर्षक व भव्य झांकी रथ यात्रा गांव से लेकर नगर में भ्रमण किया जायेगा इस झांकी को रायपुर के टीम के द्वारा तैयार तैयार किया जा रहा है जिसका चाकचौबंद में लगभग 6 लाख रुपए खर्च हो रहा है वहीं इसी कार्यक्रम में सबसे बड़ा ध्यान आकर्षित करेंगे मुम्बई के धुमाल पार्टी गर्जना जिसमें 80 सदस्य हैं जिसका प्रतिदिन का खर्च 2.25 लाख रुपए है जिसके आकर्षक ड्रेस कोड धुमाल की आवाज और एक अनुशासन लोगों को मंत्रमुग्ध करेंगे वहीं 70 हजार रुपए प्रतिदिन के हिसाब से डीजे लगा हुआ है ।इस भव्य झांकी 18 जनवरी शाम 05 बजे भगवान तिरुपति बालाजी का पूजा आरती करने के बाद शुभारंभ होगा।

इस दिवस अतिथि के रूप में जितेंद्र मुदलियार अध्यक्ष युवा आयोग छत्तीसगढ़ शासन सहित सामाजिक व राजनितिक गण शामिल होंगे।शाम बजे से जेवरतला से शुभारंभ होने के बाद रथ यात्रा टटेंगा भरदा हल्दी होते हुए रात्रि 9 बजें सिब्दी पहुंचेंगे जहां पर पूजा अर्चना होने के उपरांत भगवान बाला जी रात्रि में विश्राम करेंगे।


19 जनवरी को ग्राम टिकरी में शाम 05 बजे पुजा अर्चना करने के पश्चात दुसरे दिन भगवान बालाजी रथयात्रा का शुभारंभ होगा जो दाऊ चौक अर्जुन्दा सहित नगर का भ्रमण करेंगे व रात्रि 09 बजे विश्राम करेंगे।
20 जनवरी को शाम 05 बजे गुंडरदेही के तिगाला पेट्रोल पंप के पास से शुभारंभ होगा फिर नगर का भ्रमण करेंगे।
21 जनवरी को दोपहर 02 बजे ग्राम मोंहदीपाट में बाबा मोंहदीपाट के प्रांगण में महाआरती करेंगे जहां पर सर्व समाज प्रमुख उपस्थित होंगे ।

हुमन साहू संयोजक भगवान बालाजी रथ यात्रा ने बताया कि

इस गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र में भगवान बालाजी रथ यात्रा निकालने का उद्देश्य धार्मिक संदेश देने के साथ-साथ सर्व धर्म व सर्व समाज को लेकर कार्य कर रहा हूं जो हमारे समाज को एक भाईचारा को दर्शाएगा इसमें हिंदू मुस्लिम सभी अपने अपने स्तर पर योगदान दिए हैं हमारा भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है साथ ही हम सब एक राष्ट्र में बंधे हुए हैं और यही राष्ट्रीयता हमारे भाईचारा को दर्शाता है।और इस रथ यात्रा को ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्रों तक तीन दिवस भ्रमण होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *