कांग्रेस प्रत्याशी भगत कोर्राम 71 वोटों से विजयी हुए

प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी को 71 मतों से हराया .

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। ्््ल्
स्थानीय नगर पंचायत में पहली बार हुए उपचुनाव में नगरीय निकाय में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के ही प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है। कांग्रेस प्रत्याशी भगत कोर्राम ने अपने एकमात्र प्रतिद्वंदी भाजपा के रूपेश ठाकुर को 71 मतों के अंतर से पराजित कर भाजपा से पिछली हार का बदला चुकता किया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आज सुबह वार्ड नंबर एक में गत 9 जनवरी को डाले गये मतों की गिनती शुरू हुई और लगभग आधे घंटे की कवायद के बाद रिटर्निंग अधिकारी द्वारा चुनाव परिणाम की विधिवत् घोषणा की गई। जानकारी के अनुसार वार्ड एक में कुल 716 मतदाताओं में से 523 मतदाताओं ने अपने मतों का उपयोग किया था। इसमें से कुल मत कांग्रेस के भगत कोर्राम को तथा मत भाजपा प्रत्याशी रूपेश ठाकुर को मिला। मत निरस्त घोषित किया गया तथा एक मत नोटा को मिला। इस प्रकार कांग्रेस के भगत कोर्राम ने 71 मतों से जीत दर्ज की।


पार्षद उपचुनाव जीतने के बाद कॉन्ग्रेस कार्यालय से किलापारा होते हुए मैंन रोड बिजली ऑफिस मोंगरा कार्यालय में विशाल जुलूस निकाला गया
विधायक दलेश्वर साहू ने कहा उप चुनाव पार्षद पद जीतने के बाद मुखिया होने के नाते जीत की खुशी व नगर वासी वार्ड वासी को बधाई देते हुए कहा है कि संगठन और कार्यकर्ताओं का मेहनत से चुनाव में जीत मिली है साथ ही नगर में हो रहे विकास कार्य चल रहे है तथा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के योजनाओं का लाभ मिलने के कारण हमें जीत मिली है इस जीत के बाद वार्ड 1 में अधूरे कार्य को शीघ्र ही पूर्ण किया जाएगा चुनाव कांग्रेस पार्षद जीतने के बाद कार्यकर्ताओं के विजय जुलूस में विधायक दलेश्वर साहू जय श्री साहू नरेश शुक्ला चेतन साहू हीरा निषाद टीकेश साहू सुरेश नाहटा ललित लोढ़ा विरेंद्र बोरकर संजय मुटकुरे रवि शुक्ला रोशन यादव मोहन अय्यर सद्दाम खत्री रजत साहू कमल वैष्णव वैशाली बोरकर नरेंद्र साहू विशाल सोनी अमित ठाकुर सूरूती शुक्ला तुषार गायकवाड महेंद्र भोंसले कमलेश साहू सतीश वैष्णव लक्ष्मी नारायण साहू दीपक देवांगन कौशल साहू एवं कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *