20 लोगों का चालान काटा ,6000 की वसूली पुलिस की बड़ी कार्यवाही
ट्राफिक पुलिस के द्वारा चालान की कार्यवाही नगर में चर्चा का विषय बना
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।नगर के विभिन्न स्थानों में तथा मेन रोड में नो पार्किंग के तहत गाड़ी खड़े करने वाले एवं दोपहिया तीन सवारी वालों के खिलाफ एम वी एक्ट के तहत धारा 177 के तहत 20 लोगों का चालान काटकर 6000 वसूली की गई है थाना प्रभारी भरत बरेठ के निर्देशन में एएसआई प्रदीप कुमार कवर एएसआई विजय साहू एसआई शब्बीर खान एसआई ईश्वर यादव एवं ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त तत्वधान में आज 11 जनवरी को चौकी रोड तथा नगर के मेन रोड के दुकान के सामने गाड़ी खड़े करने वालों से प्रति गाड़ी में ₹300 का चालान रसीद काटकर जुर्माना लिया गया है यह कारवाही नगर में चौकी रोड तथा मेन रोड में प्रतिदिन कार्यवाही जारी रहेगी ट्रैफिक पुलिस एवं स्थानीय पुलिस ने तीन सवारी चलने वालों के खिलाफ चलानी कार्यवाही जारी रखने के संकेत दिया है साथ ही मेन रोड दुकानदारो के सामने गाड़ी खड़ी करने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी मेन रोड में आने-जाने वाले राहगीरों को परेशानी होने के कारण नगर पंचायत के अध्यक्ष हीरा भाई निषाद ने स्थानीय पुलिस से अनुरोध कर चालानी कार्यवाही की मांग की गई थी जिस पर स्थानी पुलिस एवं ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलानी कार्रवाई की गई है।