विश्व एड्स दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव में 100 दीपक जलाकर एड्स जागरूकता संदेश दिया

01 दिसंबर विश्व एड्स दिवस पर होंगे विकासखंड मुख्यालय में विभिन्न जागरूकता आयोजन

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आम जनों का एड्स जागरूकता के लिए अस्पताल परिसर में रंगोली बनाकर उसमें 100 दीपक जलाया गया ताकि आम लोगों को एड्स के प्रति जागरूकता लाया जा सके। डोंगरगांव का नाम हमेशा कुछ अलग करने का रहा है इससे पहले भी 2018 में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में 5667 लोग मिलकर नाकों का एचआई व्ही एड्स का मानव श्रृंखला के माध्यम से सिंबोल बनाकर दर्ज़ किया जा चुका है। इस तरह एचआईवी एड्स से बचाव के प्रति जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला में विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे किए जा रहे हैं जिसमें रंगोली प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, जागरूकता रैली निकाल कर जागरूक करेंगे। 1 दिसम्बर को शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल मोहड़ के बच्चे व शिक्षक मिलकर जागरूकता रैली निकालेंगे। इस तरह के आयोजन जागरुक कर के बचाव कर सकते हैं।

2022 का थीम है एक्वालाइज है

एक्वालाइज जिसका मतलब होता है समानता सभी का जन्म सिद्ध अधिकार है चाहे वे एच आई व्ही संक्रमित ही क्यों न हो सभी को समान रूप से जीने का अधिकार है इसी उद्देश्य को लेकर 2022 का थीम बनाया गया है।

एड्स के प्रमुख लक्षण है

लगातार कई दिनों तक बिना कारण के बुखार आते रहना किसी दवाई से ठीक ना होना लक्षण हो सकते हैं वजन कम होना 3 महीनों में ही रोगी का वजन 20% कम होना एड्स का लक्षण हो सकता है 1 महीने के ऊपर पतले दस्त लगना और दवाओं से ठीक ना होना ज्यादा थकान का अनुभव होना मांसपेशियों में तनाव के मांस पेशियों और शरीर में अकड़ होना जैसे लक्षण दिखाई देना थकान महसूस करना जोड़ों का दर्द सूजन सिर दर्द जैसे प्रमुख लक्षण है।

जागरूकता कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ अजय नायक प्रभारी खंड चिकित्सा अधिकारी,डां भाविका टंडन मेडिकल आफिसर, डां भूपेंद्र मार्कण्डेय मेडिकल आफिसर, राकेश कुर्रे बीपीएम, रोशन नंदेश्वर बीपीएम छूरिया, आईसीटीसी काउंसलर आनंद शेंडे ,आईसीटीसी लैब टेक्नीशियन शिप्रा मुटकुरे, भोज कुमार साहू रेडियोग्राफर, घनश्याम साहू जसवंत ,कोडापे लैब टेक्नीशियन, किशोर साहू खेमराज लहरें, शुभम् गुर्वे ,बसंत मालेकर,भारत भूषण, दिलीप सोनी, विनोद टा़ंडेकर बाबूलाल रगड़े, जितेंद्र साहू सहित अस्पताल के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *