10 गांव के किसानों ने मिलकर सोसायटी के समिति प्रबंधक कम्प्यूटर आपरेटर व चौकीदार के खिलाफ गड़बड़ी व लापरवाही का आरोप लागते हुए खोला मोर्चा
अनुविभागीय अधिकारी के सामने किसानों के द्वारा लापरवाही पूर्वक व गड़बड़ी करने वाले लोगों को हटाने का मांग रखा
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।ग्राम जोशीलमती आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक आपरेटर एवम चौकीदार के खिलाफ किसानों एवं ग्रामीणों ने धान खरीदी में अनियमितता व बड़ी लापरवाही के चलते पूरे क्षेत्र के किसान आक्रोशित हैं लंबे समय से एक ही स्थान पर बने रहने के कारण प्रतिदिन धान खरीदी केंद्र में गड़बड़ी की जाती है जिनके चलते आज आक्रोशित किसानों ने गेट के सामने बैठकर एक स्वर में प्रबंधक ऑपरेटर और चौकीदार को हटाने की मांग रखी जिन पर नायब तहसीलदार बीएल ब्राम्ह ने मौके पर पहुंचकर किसानों की मांग को एसडीएम सुनील नायक को बताया जिन पर एसडीएम द्वारा 2 दिनों के भीतर तीनों के ऊपर कार्यवाही करने की बात कही तथा धान खरीदी केंद्र में सुचारू रूप से व्यवस्था बनाने की बात कही आज गुरुवार को क्षेत्र के पूरा किसान सोसाइटी गेट के सामने बैठकर तीनों के खिलाफ नारेबाजी की गई तथा शीघ्र ही हटाने की मांग भी रखी जिन पर नायब तहसीलदार एसडीएम द्वारा किसानों की मांग को सहमति दी गई गुरुवार को सोसाइटी में धान खरीदी भी नहीं हो पाई जिनके चलते किसान आक्रोशित हुए हैं अगर इन तीनों के ऊपर 2 दिन के भीतर कार्यवाही नहीं की गई तो बड़े रूप में किसानों के द्वारा आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई है साथ ही सोसाइटी में धान खरीदी केंद्र स्थल पर किसानों के लिए समुचित व्यवस्था भी बनाने की मांग की गई है ।
आज के इस आंदोलन में क्षेत्र के किसान राजेश सा,हू घासी राम साहू, हिरेंद साहू ,मिथलेश, मनीष ,घनश्याम साहू, लोकनाथ साहू कोमल साहू रामकुमार साहू विवेक पुरण यादराम पुरुषोत्तम ढालसिंह शैलेंद्र भूपेंद्र गिरधारी लखन चंदू राम तुकाराम गणेश कवल दास विजय हेमदास बैसाखु एवं 10 गांव के किसान बड़ी संख्या में उपस्थित थे।