भूपेश बघेल मुख्यमंत्री को भेंट मुलाकात कार्यक्रम में भोज साहू ने विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा

फार्मासिस्टो व कर्मचारियों के कई मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष ज्ञापन के माध्यम से रखा

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।भूपेश बघेल मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत डोंगरगांव विधानसभा में आये हुए थे तथा विभिन्न सामाजिक पदाधिकारियों सहित विभिन्न संगठनों से मुलाकात विश्राम गृह में किया जिसमें भोज कुमार साहू जिला अध्यक्ष संभाग दुर्ग व जिला अध्यक्ष राजनांदगांव इंडियन फार्मासिस्ट असोसिएशन व ब्लाक अध्य।क्ष छग प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ डोंगरगांव ने अपने विभिन्न कर्मचारी व फार्मासिस्टो के मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को मुलाकात आम का पौधा देते हुए ज्ञापन सौंपा।

कर्मचारियों के विभिन्न मांगों में प्रमुख मांग था जो इस तरह है

ज्ञापन में फार्मासिस्ट ग्रेड 2 के पदों पर व्यापम अथवा कनिष्ठ कर्मचारी बोर्ड के माध्यम से प्रदेश स्तरीय परीक्षा आयोजित कर भर्ती करने की मांग। सीजीएमएससी के सेटअप के अनुसार नियमित फार्मासिस्ट की भर्ती की करने की मांग। फार्मासिस्ट ग्रेड पे 4200 करने की मांग। सी एच ओ के पद पर फार्मासिस्ट को भी शामिल करने की मांग। फार्मा उद्योग के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग। मुख्यमंत्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर योजना में बेरोजगार फार्मासिस्ट को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए टेंडर नियम में बदलाव करने की मांग।कर्मचारियों का कैडर अनुसार वेतन विसंगति दूर करने की मांग। रेडियोग्राफरो को सन् 1994 से जोखिम रेडिएशन भत्ता मात्र 50 रूपये दिया जा रहा है जो कि 27 वर्षों बाद भी कोई परिवर्तन नहीं हुआ जिसे वेतन के 10 प्रतिशत करने का मांग किया है। जिला चिकित्सालय में दो पद रेडियोग्राफर का स्वीकृति है लेकिन काम के अधिकता होने से दो रेडियोग्राफरो से काम करने में मुश्किल हो रहा है जिसे चार पद स्वीकृत करने की मांग । कोरोना काल से लगातार 24*7 कार्य कर रहे हैं कर्मचारी उन्हें एक माह का अतिरिक्त वेतन भुगतान करने की मांग रखा गया। मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने के लिए प्रवीण कुमार साव पर्यवेक्षक, फार्मासिस्ट खेमराज लहरें, फार्मासिस्ट विशाल खत्री ,के पी साहू खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।