32% आरक्षण पर अध्यादेश लाने हेतु ज्ञापन सौंपा गया

दलेश्वर साहू विधायक डोंगरगांव को सौंपा ज्ञापन

दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव।सर्व आदिवासी समाज तहसील इकाई डोंगरगांव एवं अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ ब्लॉक डोंगरगांव के संयुक्त तत्वाधान में विधायक दलेश्वर साहू एवं मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को 32% आरक्षण पर अध्यादेश लाने हेतु ज्ञापन सौंपा गया।
19 सितंबर को हाईकोर्ट छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा आरक्षण रोस्टर पर रोक लगाते हुए 50% आरक्षण देने का फैसला दिया गया है जिसके कारण सभी आदिवासियों को 32% आरक्षण में कटौती करते हुए 20% कर दिया गया है तथा प्रदेश में 50% से अधिक आरक्षण ना दिया जाए कोर्ट के फैसले से हमारे आदिवासी जनजाति का आरक्षण 12% घटा दिया गया है इस व्यवस्था को पूर्ववत बनाए रखने के लिए छत्तीसगढ़ शासन उच्चतम न्यायालय जा सकती है या फिर तमिलनाडु राज्य जैसे अध्यादेश लाना ही एकमात्र विकल्प है जिससे राज्य में पुनः 50% से अधिक 58% आरक्षण मिल पाए।
आरक्षण बचाओ आंदोलन के तहत सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष चंद्रशेखर एवं अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ के अध्यक्ष धन सहाय महिला प्रभाग अध्यक्ष श्रीमती शता जानकी , दीपा अनुसुइया भुनेश्वर अनुसुइया, छत्र सिंह ,हरीश चंद्र उपस्थित होकर विधायक निवास स्थान ग्राम आलीवारा में पहुंच कर ज्ञापन सौंपा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *