टायर फटने से टेलर हुई अनियंत्रित , डिवाइडर से टकराई,बड़ी दुर्घटना होते होते बची
रोड़ चौड़ीकरण की मांग हुई और तेज
दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव। डोंगरगांव नगर के हृदय स्थल कहे जाने वाले फव्वारा चौक पर आज एक बहुत बड़ी दुर्घटना होते होते बची है।
बता दे कि नगर के मुख्य मार्ग में राजनांदगांव से चौकी जाने वाली राज्य मार्ग में सड़क चौड़ी करण का मुद्दा पिछले कुछ समय से गरमाया हुआ है और आये दिन दुर्घटनाये होती रहती है ,कई लोग अपने जान गवा चुके हैं। आज एक बार फिर नगर के मुख्य मार्ग फव्वारा चौक के पास अम्बागढ़ चौकी की ओर से आ रही एक टेलर का टायर अचानक फट गया और टेलर डिवाइडर से टकराकर ट्रक सड़क किनारे चला गया।
बाल बाल बचे लोग,दुकाने भी चपेट में आते आते बचा
अभी नवरात्रि का पर्व चल रहा है ऐसे में दर्शनार्थियों का तांता लगा रहता है और डोंगरगढ़ के लिए इसी रास्ते से होकर जाना पड़ता है। जिस समय यह हादसा हुआ आस पास लगभग 50-60 लोग गुजर रहे थे,ऐसे में कोई हताहत नही हुआ ये गनीमत रही। आस पास कई दुकानें भी है, बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
मोहला मानपुर जिला बनने से आवागमन और बढ़ गयी है
बता दे जब से मोहला मानपुर जिला बना है इस रास्ते से आवागमन बहुत बढ़ गया है।साथ ही आये दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
Cctv और विद्युत पोल ध्वस्त
Ips मयंक गुर्जर ने नगर में त्रिनेत्रम कार्यक्रम शुरू कर जगह जगह cctv कैमरा लागये गए थे लेकिन कुछ दिन चलने के बाद कैमरा बंद कर दिया गया और सड़क के बीचों बीच लगी विद्युत पोल भी गिरी हुई है ऐसे में दुर्घटना का सबुत भी नही मिल पाता।
नगर वासियों ने ट्रैफिक व्यवस्था की मांग की
नगर वासियों द्वारा लंबे समय से ट्रैफिक व्यवस्था की मांग की जा रही है, किंतु शाशन द्वारा इस मांग की अनदेखी की जा रही है। ट्रफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने लंबे समय से नगर वासियों की मांग कब पूरी होगी यह चर्चा का विषय है।
साथ ही pwd विभाग भी कटघरे में है। क्योंकि रोड़ की हालत ऐसे ही खराब है लंबे समय से मरम्मत नही हो पाई है, किसी भी विभागीय अधिकारी का ध्यान इस ओर आकर्षित नही है।