केंद्रीय कर्मचारियों को नवरात्रि में दिया केंद्र सरकार ने बड़ा तोहफा, इतना प्रतिशत फिर बढ़ा डीए
केन्द्रीय कर्मचारियों के डीए भत्ता बढ़ने से छत्तीसगढ़ के कर्मचारी अधिकारी फिर राज्य सरकार से आस लगाए बैठे हुए हैं
दैनिक बालोद न्यूज। ्कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिल गया है. मोदी कैबिनेट में जुलाई 2022 के लिए महंगाई भत्ते को मंजूरी दे दी है. कैबिनेट ने महंगाई भत्ते में 4 फीसदी इजाफे को मंजूरी दी है. अब केंद्रीय कर्मचारियों का डीए बढ़कर 38 फीसदी हो गया है. महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2022 से लागू होगा. मतलब जुलाई से ही केंद्रीय कर्मचारियों को 38 फीसदी डीए का फायदा मिलेगा. इसके लिए 2 महीने (जुलाई और अगस्त) का DA Arrear भी दिया जाएगा. इससे पहले सरकार मार्च 2022 में डीए में इजाफे को मंजूरी दी थी, जिसे 1 जनवरी से लागू किया गया था. केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के लिए साल में दो बार महंगाई भत्ता बढ़ाती है. पहला जनवरी और दूसरा जुलाई से लागू होता है. हालांकि, इसका ऐलान मार्च और सितंबर के आखिर में होता है.वहीं डीए भत्ता बढ़ने से 50 लाख केन्द्रीय कर्मचारियों को व 62 लाख पेंशनधारकों को इसका लाभ मिलेगा
वहीं अभी छत्तीसगढ़ में 28 प्रतिशत डीए मिल रहा है कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के द्वारा हड़ताल पर बैठे हुए थे। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री अपने राज्य के कर्मचारियों व अधिकारियों को दीपावली में DAदेने की घोषणा कर सकता है।