इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन (IPA) ने प्रदेश स्तर पर मनाया 14 वां विश्व फार्मासिस्ट दिवस

समाज में फार्मासिस्ट की पहचान बनाने में अहम् भुमिका निभा रहा IPA

दैनिक बालोद न्यूज/रायपुर।25 सितंबर को पुरे विश्वभर में फार्मासिस्ट दिवस मनाया जाता है | इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन (IPA) छत्तीसगढ़ स्टेट ब्रांच ने शासकीय मेडिकल कालेज ऑडिटोरियम में बड़े धूमधाम से विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया | इस अवसर पर विगत वर्ष की भांति प्रदेश स्तरीय “फार्मासिस्ट कांफ्रेंस 2022” हुवा जिसमे प्रदेशभर के हजारों पंजीकृत फार्मासिस्ट एवं फार्मेसी विद्यार्थी सिरकत किये | 14 वें विश्व फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित फार्मासिस्ट कांफ्रेंस में कोविड महामारी में अहम् भूमिका निभाने वाले छत्तीसगढ़ के फार्मासिस्टों का सम्मान किया गया साथ ही महिला सशक्तिकरण में अहम् भूमिका निभाने वाली तीन महिला फार्मासिस्टों का भी सम्मान किया गया फार्मेसी शिक्षा के क्षेत्र में निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने के लिए फार्मासिस्ट भारती वैष्णव, क्लिनिकल रिसर्च के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए फार्मासिस्ट रश्मि देवांगन एवं प्रशासनिक क्षेत्र में योगदान के लिए फार्मासिस्ट कुसुम प्रधान को सम्मानित किया गया | छत्तीसगढ़ फार्मा टैलेंट हंट प्रतियोगिता के विजेता रायपुर फार्मेसी विद्यार्थी फार्मासिस्ट तुषार त्रिवेदी को प्रथम पुरस्कार एवं फार्मासिस्ट निकिता बनाफर को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

छत्तीसगढ़ में फार्मासिस्ट नाम को पहचान दिलाई है IPA ने

​​इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन प्रदेश के साथ साथ देशभर में समाज में फार्मासिस्टों के योगदान को पहचान दिलाने का कार्य कर रहा है | आज से कुछ वर्ष पहले तक फार्मासिस्ट एवं उसके कार्य को आम जनमानस नहीं जानते थे | फार्मासिस्ट ही दवा की खोज से लेकर उसके निर्माण और मरीज तक उसकी आसान पहुँच बनानें का कार्य करते हैं | आधुनिक चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में एलोपैथी दवा के बिना इलाज की कल्पना भी नहीं की जा सकती है | मरीजों को सही और सुरक्षित दवा उपलब्ध करवाने एवं मरीजों को अंग्रेजी दवा के गुण, दोष बताने के साथ साथ चिकित्सक के प्रेस्क्रिप्शन की खामियों को फार्मासिस्ट ही बता सकते हैं | विदेशो में ऐसी व्यवस्था है कि चिकित्सक मरीज के लक्षण देखकर और जाँच करके बीमारी बताते हैं और चिकित्सक के बताये बीमारी के आधार पर फार्मासिस्ट मरीज को दवा लिखते हैं । फार्मेसी एक वैश्विक विषय है जिसे सभी उन्नत देशो द्वारा बहुत गंभीरता से अपनाया है । भारत में फार्मेसी और फार्मासिस्ट के महत्त्व को IPA ने पहचान दिलाई है इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन (IPA) फार्मासिस्ट समुदाय को संगठित और मजबूत करने संकल्पित संस्था है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *