संतोष पाण्डेय सांसद ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव पहुंचकर वृक्षारोपण किया साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को बहुत जल्द मिलेगा नये डिजीटल एक्स रे की सौगत
नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा युवा मोर्चा ने किया 50 यूनिट रक्तदान
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विगत दिनों भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें युवाओं ने 50 यूनिट रक्तदान किया गया जिसमें भाजपा के पदाधिकारियों सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इसके साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विश्वकर्मा जयंती पर एक्स रे कक्ष में पहुंच कर भगवान विश्वकर्मा का दीप प्रज्वलित कर पुजा अर्चना किया गया। संतोष पाण्डेय सांसद से भोज कुमार साहू रेडियोग्राफर व भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव के लिए डिजीटल एक्स रे मशीन का मांग रखते हुए मांग पत्र का ज्ञापन सौपकर अवगत कराते हुए बताया कि अस्पताल में मैनुअल एक्स रे मशीन लगा हुआ है जिसमें एक्स रे से बड़े फ्रैक्चर पता तों चल जाता है लेकिन छोटे मोटे माइनर फ्रैक्चर को देख पाना असंभव होता है।
जिस कारण वनांचल क्षेत्र मानपुर मोहला चौकी, छुरिया के आम जनो को जिला अस्पताल का चक्कर काटना पड़ता है जिससे समय और पैसा दोनों का बर्बादी होता है जिस पर सांसद ने डिजीटल एक्स रे मशीन बहुत ही जल्द देने का आश्वासन दिया गया। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधारोपण किया गया जिसमें पीपल,आम, इमली,व गुलमोहर का पौधा प्रमुख रूप से था।उक्त कार्यक्रम में भाजपा महामंत्री दिनेश गांधी, भाजपा मंडल अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता, लक्ष्मी नारायण गुप्ता,भाजपा युवा मोर्चा ब्लाक अध्यक्ष प्रवेश ठाकुर,दिनेश साहू,निरेन्द्र साहू, कोमल साहू, महेश्वर साहू सहित भाजपा के कार्यकर्ता व अस्पताल स्टाफ उपस्थित थे।