17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प
वृक्षारोपण तथा स्वच्छता अभियान भी
दैनिक बालोद/डोंगरगांव।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा के रूप में मनायेगी। इस दौरान कल 17 सितंबर को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सुबह 11 बजे से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। वहीं अस्पताल परिसर में कल वृक्षारोपण तथा बाजार एरिया में स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम रखा गया है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री की जयंती 2 अक्टूबर तक भाजपा पूरे देश में सेवा पखवाड़ा मना रही है। इसी तारतम्य में भाजयुमो की अगुवाई में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया है। सुबह 8 बजे स्वच्छता अभियान अंतर्गत बाजार एरिया में सामूहिक श्रमदान का कार्यक्रम रखा गया है। इसके बाद अस्पताल परिसर में भाजपा सहित अन्य अनुसांगिक संगठनों के वरिष्ठों की अगुवाई में वृक्षारोण का कार्यक्रम भी रखा गया है।
उन्होनें भाजपा, भाजयुमो, महिला मोर्चा सहित समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं से अधिकाधिक उपस्थिति की अपील की है।