16 सितंबर को फिर लगेगी आग शिक्षक एलबी करेंगे पूर्व सेवा अवधि कि गणना करने कि माँग
रायपुर में प्रदेश भर के शिक्षक होंगे एकत्रित
दैनिक बालोद न्यूज/रायपुर।नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ कि ऑनलाइन बैठक प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व मे हुआ जिसमें प्रदेश से लेकर ज़िला पदाधिकारियों ने शामिल होकर वेतन विसंगति दूर करने के लिए एक वर्ष पहले गठित कमेटी के निर्णय नहीं आने पर आगामी 16 सितंबर को रायपुर के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर सिमित संख्या मे एकत्रित होकर शासन द्वारा गठित कमेटी कि प्रति कि होली जलाकर भविष्य मे ऐसे निर्णय हीन कमेटी गठित नहीं करने कि अपील शासन से किया जाएगा । प्रदेश पदाधिकारी उमा जाटव,गिरीश साहू दुष्यन्त कुम्भकार, रुपेन्द्र सिन्हा,अजय कडव, नंदिनी देशमुख ,सतीश टंडन, गीता चन्द्राकार अर्चित राय, लिलेश्वर महावे ने बैठक के दौरान विचार रखते हुए वेतन विसंगति दूर करने व पुरानी पेंशन,क्रमोन्नति,पदोन्नति व वन टाइम रिलेक्सेशन के संबंध मे चर्चा करते हुए नवीन शिक्षक संघ द्वारा राज्य सरकार के संज्ञान मे समाधान हेतु लाने के लिए जोरदार प्रयास करने का सुझाव दिया जिस पर प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा कि सभी समस्या का एक हि उपाय पूर्व सेवा अवधि कि गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से सातवें वेतनमान व पूर्ण पेंशन कि माँग को प्रमुखता से रखा जाएगा और अगर राज्य सरकार द्वारा पूर्व सेवा अवधि कि गणना कर वेतन व पेंशन का निर्धारण किया जाता है तो निश्चित हम सब शिक्षक एलबी संवर्ग कि वेतन विसंगति दूर होने के साथ – साथ अन्य समस्याओ का समाधान भी इसी एक माँग के पूर्ण होने पर हो जाएगा । बैठक मे उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर मे प्रदेश के विभिन्न शिक्षक एलबी संवर्ग संगठन को एकजुट करने हेतु नवीन शिक्षक संग द्वारा प्रयास करने कि बात कहीं।
जिस पर प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने सभी पदाधिकारियों कि भावना का सम्मान करने कि बात कहते हुए कहा कि
अभी वर्तमान मे सामूहिक नेतृत्व निष्पक्ष बैनर के अंतर्गत टीचर्स एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा जी व शालेय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे जी द्वारा वेतन विसंगति व पूर्ण पेंशन के इस संघर्ष मे नवीन शिक्षक संघ के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे है आने वाले एक दो दिनों मे अन्य संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों के माध्यम से सम्पर्क कर पूरी एकजुटता के साथ पूर्व सेवा अवधि कि गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से सातवे वेतनमान व पूर्ण पेंशन के संघर्ष मे एकजुट होकर संघर्ष करने के लिए पूरी ईमानदारी के साथ नवीन शिक्षक संघ द्वारा प्रयास किया जाएगा। अंत मे प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत व महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष उमा जाटव ने ऑनलाइन बैठक मे उपस्थित व किसी कारणवश उपस्थित नहीं हो पाने वाले समस्त प्रदेश पदाधिकारी,ज़िला पदाधिकारी व ब्लॉक पदाधिकारी से 16 सितंबर 2022 को रायपुर के बूढ़ा तालाब मे एकत्रित होकर राज्य शासन द्वारा एक वर्ष पूर्व गठित कमेटी के आदेश कि होली जलाने मे सहयोग करने कि अपील किया व आदेश के प्रति कि होली जलाने के पश्चात् पूर्व सेवा अवधि कि गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से सातवे वेतनमान व पूर्ण पेंशन कि माँग को लेकर मुख्यमंत्री,शिक्षा मंत्री व मुख्य सचिव, स्कूल शिक्षा सचिव को ज्ञापन सौंपकर वेतन विसंगति दूर करने कि माँग को प्रमुखता से रखकर वेतन विसंगति दूर करने हेतु निर्णयक संघर्ष का आगाज किया जाएगा।संघ के, राजनांदगांव जिलाध्यक्ष छन्नूलाल साहू ने बताया कि कल के धरना-प्रदर्शन मे जिले से सैकड़ो शिक्षक शामिल होकर अपनी आवाज बुलंद करेंगे।