ब्रेकिंग न्यूज: कांग्रेस नेता के पर्सनल पीएसओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज आरोपी हिरासत में डरा धमकाकर की जा रही रकम की मांग

गिरफ्तारी के बाद कई अंदुरूनी मामले होंगे और उजागर

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।छुरिया के एक कद्दावर कांग्रेस नेता के पर्सनल पीएसओ पर पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज किये जाने की जानकारी मिली है। उसके ऊपर एक युवक को अवैध रकम वसूली हेतु धमकी दिये जाने का आरोप लगा है। शिकायत पश्चात् आरोपी को गिरफ्तार कर ज्येडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।


पुलिस से मिली जानकारी अनुसार एक युवक को अवैध पैसा वसूली के लिए धमकी देने वाले मोबाइल धारक के विरुद्ध थाना डोंगरगांव में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। आरोपी द्वारा पूर्व आपराधिक कृत्य का हवाला देते हुए मामले में प्रार्थी तेजकुमार चंद्रवंशी आ. स्व. मनबोध राम चंद्रवंशी उम्र 23 साल साकिन ग्राम करेठी से रकम की मांग की जा रही थी। इस संबंध में प्रार्थी द्वारा थाने पहुंचकर लिखित में आवेदन दिया गया था कि मोबाइल नं. 7000734447 के धारक द्वारा मेरे मोबाईल पर काल करके बोला कि तुम 6 पेटी शराब में थाना गैंदाटोला में पकडाये थे और पैसा देकर वहां छूटा है, मुझे भी पैसा दो नहीं तो मैं तुझे उठा लूंगा।
इस संबंध में जब प्रार्थी ने यह पूछा कि आप कौन बोल रहे हो, तो उसने कहा कि डोंगरगांव के रेस्ट हाउस में मिल तब बताउंगा। इसके बाद पीडि़त पक्ष डर गया और सीधे डोंगरगांव थाने पहुंचकर मोबाइल नं. 7000734447 के धारक के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने इस मामले में प्रारंभिक तौर पर भादंवि की धारा 507 के तहत् अपराध पंजीबद्ध उक्त मोबाईल नंबर के धारक के संबंध में जानकारी जुटाई तो वह छुरिया के एक कांग्रेस नेता का पर्सनल पीएसओ निकला। इसके बाद पुलिस ने आरोपी विशाल सिंह पिता राजेन्द्र सिंह उम्र 36 साल निवासी खुर्सीपार भिलाई को गिरफ्तर कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया।


आज इस मामले की राजनीतिक हल्कों में जमकर चर्चा हों रही हैं

और लोग चटखारे लेकर कांग्रेस नेता के संबंध में भी चर्चा करते रहे। इस मामले में यह पता चला है कि कुछ और भी नया खुलासा हो सकता है, जो कि राजनीतिक दृष्टि से छुरिया की राजनीति की दशा और दिशा बदल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *