नगर के मुख्य मार्ग बारिश के चलते तलाब जैसे नजारा,नगर पंचायत की खुली पोल
अधुरे नाली निर्माण कार्य के वजह से पानी नहीं निकल पा रहे
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।नगर पंचायत क्षेत्र के चौकी रोड के मुख्य मार्ग में 5 सितंबर सोमवार को दोपहर 1:00 बजे के बाद हुई अचानक बारिश से नगर पंचायत की पोल खुल गई है अचानक हुई बारिश से मुख्य मार्ग पर घुटने तक पानी का भराव होने से आने जाने वाले राहगीरों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है।
अचानक हुई बारिश से चौकी रोड के मुख्य मार्ग के बगल में तीन बैंक व बस स्टॉपेज होने से यह मार्ग भीड़ से भरा होता है बारिश के पानी भराव तलाब जैसे नजारा देखने को मिला एक और बड़े नाली का अधूरा निर्माण के चलते बारिश का पानी उल्टा पानी का बहाव वापस भर जाता है जिससे कॉलेज मार्ग भी जगह जगह पानी का भरा होता है।
पार्षद सिद्धीक बडगूजर ने बताया है कि
कॉलेज रोड में बन रही बड़े नाली निर्माण पिछले लंबे समय से और अधूरा बंद पड़ा है जिनके चलते नाली का पानी बहाव नहीं हो पाता इस वार्ड में वार्ड वासियों ने लंबे समय से अधूरा नाली निर्माण को शीघ्र पूर्ण करने के लिए कई बार बनाने की मांग की गई है परंतु आज तक इस मार्ग में बड़े नाली का निर्माण अधूरा ही पड़ा है इसकी सूचना नगर पंचायत को दे दी गई है।
सूचना मिलते ही नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं सीएमओ ने मुख्य मार्ग में पानी भराव को देखकर निकासी की व्यवस्था की जाने की बात कही है
तथा लंबित अधूरा नाली निर्माण हुए काम को शीघ्र करने के लिए ठेकेदार को कहा गया है नगर के मिडिल स्कूल हायर सेकेंडरी व कॉलेज अध्ययन के लिए हजारों बच्चे रोज आते जाते हैं इस मार्ग में अधूरा नाली निर्माण के चलते पढ़ने वाले विद्यार्थियों को बड़ी खतरा और दुर्घटना की संभावना बनी रहती है जिससे विद्यार्थियों ने भी नगर पंचायत को कई बार अवगत कराया है परंतु आज तक नाली निर्माण अधूरे रुक गई है जिससे जगह-जगह गड्ढे में पानी का भराव होकर मुख्य मार्ग के सड़क तक आ जाते हैं समय के रहते नगर पंचायत अगर ध्यान नहीं दिया तो इस मार्ग में नाली के गड्ढे से आने जाने वाले को बड़ी दुर्घटना हो सकती है सोमवार को हुई अचानक बारिश से पानी के भराव के चलते नगर पंचायत का पोल जरूर खुल गई है चौकी रोड मुख्य मार्ग आने जाने वाले राहगीरों को नदी तलाब जैसे नजारा देखने को मिला