गुंडरदेही विकासखंड के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में चोरी की साजिश हुआ असफल
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक सिकोसा में बीती रात्रि चोरी करने का असफल प्रयास किया गया
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा सिकोसा में गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात को चोरी की नियत से धावा बोला गया, चोरों द्वारा चैनल गेट से लेकर लॉकर रूम तक सभी ताले तोड़ कर अंदर प्रवेश करते हुए बैंक के सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को ही सबसे पहले उड़ाया गया । वही बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी डैमेज किया गया है जिसके कारण बैंक में घुसे अज्ञात लोगों की पहचान करने में मुश्किल आ रही है चोर बैंक के लॉकर तक पहुंच गए थे मगर वे कामयाब नहीं हुए lवहीं आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे भी पुलिस खंगाल रही मगर समाचार लिखे जाने तक पुलिस के हाथ खाली ही है।