ग्राम भोथीपार के विभिन्न लोकार्पण व भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर
क्षेत्र के प्रत्येक गांवों के विकास के लिए हम सब संकल्पवान हैं
दैनिक बालोद न्यूज/चन्दन पटेल /गुंडरदेही।जनपद पंचायत गुंडरदेही अंतर्गत ग्राम पंचायत खपरी के आश्रित ग्राम भोथीपार में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ,अध्यक्षता जनपद सभापति दीपक साहू,विशेष अतिथि जनपद सदस्य दीपक साहू तथा सरपँच जनकबाई साहू शामिल हुए। ग्राम पंचायत खपरी के आश्रित ग्राम भोथीपार में जिला पंचायत निधि से 4 लाख रुपए की लागत से पेवर ब्लॉक निर्माण कार्य एवं केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत 64 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पानी टँकी निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। इसके अलावा उपस्वास्थ्य केंद्र भोथीपार के उपस्वास्थ्य केंद्र में 95 हजार रुपए की लागत से हुए बोरखनन व जिला पंचायत निधि से ही 08.82 लाख रुपए की लागत से मुक्तिधाम मार्ग के मुरमीकरण कार्य का लोकार्पण संपन्न हुआ।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने कहा कि
क्षेत्र के प्रत्येक गांवों के विकास के लिए हम सब संकल्पवान हैं कभी भी किसी भी गाँव में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहेगी। मुक्तिधाम तक जाने के लिए मार्ग में मुरुम नहीं होने से लोगों को अंतिम संस्कार के समय बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब मुरमीकरण हो जाने से मुक्तिधाम मार्ग की बाधाएं दूर हो गई है। इसी प्रकार उपस्वास्थ्य केंद्र में पेयजल संकट अब बीते दिनों की बात होगी क्योंकि जिला पंचायत की निधि से अब उपस्वास्थ्य केंद्र में नया बोरखनन कार्य किया जा चुका है। इसके साथ ही पेवर ब्लॉक के कार्य से ग्रामवासियों के लिए नई सुविधाओं का विस्तार होगा। उन्होंने जल जीवन मिशन अंतर्गत पेयजल के लिए टँकी एवं पाइपलाइन विस्तार के लिए ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि जल्द ही पूरे गांव को घर घर शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी। केंद्र की भाजपा नीत मोदी सरकार सबके घरों में निःशुल्क साफ पानी पहुंचाने के लिए बहुत ही शानदार कार्य किया है। ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित माँग अब पूरी होने जा रही है जिसके लिए सभी ग्रामवासियों को शुभकामनाएं,यह केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजना है। इस दौरान चैनसिंह उईके ,गुमान सिंह मंडावी,बरतिया राम सिगारे,भैयाराम साहू,वरिष्ठ नागरिक सांवत राम साहू,रामसिंह साहू,भागवत चंद्रवंशी मनोज यादव सहित बड़ी संख्या में पंचायत पदाधिकारी व ग्रामवासी उपस्थित रहे। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन गोपी साहू ने किया।