साइबर सेल टीम बालोद द्वारा थाना अर्जुन्दा क्षेत्र के ग्राम अर्जुन्दा नहर के पीछे सट्टा खिलाते आरोपी गिरफ्तार एक सप्ताह में दुसरी बार जेल की हवा खायेगा आरोपी
साइबर सेल बालोद टीम द्वारा रेड कर रंगे हाथ धरे गये सटोरिया रवि निर्मलकर पूर्व में भेजा गया था जेल
दैनिक बालोद न्यूज।पुलिस अधीक्षक बालोद सदानंद कुमार के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद डी.आर. पोर्ते के निर्देशन मे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद मौर्य के पर्यवेक्षण एवं साइबर सेल प्रभारी बालोद निरीक्षक रोहित मालेकर के नेतृत्व में थाना अर्जुन्दा क्षेत्र मे अर्जुन्दा नहर के पीछे अज्ञात आरोपी द्वारा सट्टा खिलाने की शिकायत पर अज्ञात आरोपी को पकड़ने हेतु साइबर सेल की विशेष टीम तैयार किया गया ।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है किसाइबर सेल टीम को मुखबिर से सूचना मिला की थाना अर्जुन्दा क्षेत्र मे अर्जुन्दा नहर के पीछे अज्ञात आरोपी द्वारा सटटा पटटी खेला रहा है कि सूचना पर टीम के द्वारा घेराबंदी कर अज्ञात व्यक्ति को पकड़ा नाम पता पूछने पर रवि निर्मलकर पिता नत्थू लाल निर्मलकर उम्र 44 वर्ष पता वार्ड क्र 10 अर्जुन्दा थाना अर्जुन्दा जिला बालोद बताया जिसके कब्जे से कागज पर अंको में कल्याण नाम का सटटा पटटी ,एक नग डाट पेन , नगद 8000 रूपये है। आरोपी रवि निर्मलकर के खिलाफ प्रर्याप्त साक्ष्य सबूत मिलने पर थाना अर्जुन्दा में अपराध क्र 181/2021 , धारा -4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही कर दिनांक 24.12.2021 को विधिवत गिरफ्तार कर थाना अर्जुन्दा से अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। इससे पहले 18 दिसंबर को भी सट्टा पट्टी लिखते हुए पकड़े गए थे जिस पर जेल की हवा खाना पड़ा था फिर भी सुधार नहीं हुआ एक सप्ताह के अंदर भी जेल की हवा खाना पड़ेगा।
उक्त प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी में साइबर सेल प्रभारी बालोद निरीक्षक रोहित मालेकर , आरक्षक विवेक शाही ,आरक्षक पूरन प्रसाद देंवागन ,आरक्षक संदीप यादव की सराहनीय भूमिका रही है।