सावधान रहें अगर आप नगर के इस मार्ग पर जाना चाह रहे हैं तो रुक जाइए क्योंकि इस मार्ग पर खतरे की घंटी बज रहे हैं टन टन
नगर के प्रमुख मार्ग है जहां से विभिन्न संस्थान व गांव इसी मार्ग से होकर जाना पड़ता है
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।नगर के प्रमुख मार्ग में से एक है पुराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल से गुजरने वाले मार्ग है जिसके हालात देखकर आप इस रास्ते पर गुजरना पसंद नहीं करेंगे रास्ते कम गढ्ढे ज्यादा नजर आ रहे हैं लगातार बारिश होने से इस मार्ग में आम जनों को चलना दुश्वार हों गया है।इस मार्ग पर शासन के महत्वपूर्ण संस्थान होने से आम जनों को जाने के लिए रोज गुजरना पड़ता है जिसमें सरकार के महत्वपूर्ण स्कूल स्वामी आत्मानंद है जिसमें छोटे छोटे बच्चे प्रतिदिन आते जाते है तो वहीं शास बुनियादी प्रशिक्षण संस्था, बगुलामुखी मंदिर,शास कन्या छात्रावास सहित बरगांव,गुंगेरी नवागांव, मनेरी जैसे विभिन्न गांवों को डोंगरगांव स जोड़ने व आने जाने वाले प्रमुख मार्ग है लेकिन शासन प्रशासन के उदासीनता के वजह से आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। प्रति दिन राहगीर स्कुली बच्चे दुर्घटना ग्रस्त हो रहें । इस मार्ग पर कुछ कुछ स्थानों पर गिट्टी डालकर खानापूर्ति कर दिया है जिस पर चल पाना आम राहगीरों के लिए मुसिबत साबित हो रहा है।अब देखना यह है कि इस खबर के प्रकाशन के बाद जिम्मेदार शासन प्रशासन कब तक जागेंगे कि इसी तरह सोते रहेंगे।

स़ंजय जागृत पीडब्ल्यूडी इंजीनियर डोंगरगांव ने कहा कि
लगातार हो रही बारिश के चलते पुराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल डामरीकरण रोड़ उखड़ गया है व गड्ढे में पानी भरने की शिकायत मिली है जहां पर गिट्टी मुरूम डाला गया था लेकिन नगर पंचायत द्वारा नाली निर्माण सड़क से ऊपर बनाने के कारण बारिश का पानी रोड के निचले हिस्से में जगह-जगह पानी भर गया है इसी कारण बहाव नहीं हो पा रहा है शीघ्र ही गिट्टी और मुरम से पटावकर कार्य किया जाएगा ।
