शा उ मा वि कचान्दुर के छात्र को मिला एनसीसी बेस्ट कैडेट अवार्ड
शा उ मा वि कचान्दुर के छात्र को मिला एनसीसी बेस्ट कैडेट अवार्ड पढ़ाई के साथ साथ एनसीसी खेल सांस्कृतिक कार्यक्रम में आगे रहते है -नितिन कुमार

शा उमावि कचान्दुर के छात्र नितिन कुमार बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। 10 वी मे 85%लेकर उत्तीर्ण हुआ। साथ ही वह NCC का कैडेट भी है। जिसे ड्रिल, कार्य ,नैतिक व्यवहार, को देखते हुए 1CGRCB अंजोरा कमांडिंग ऑफिसर तुषार उपासनी सर के द्वारा बेस्ट कैडेट आवाड दिया गया हैं।
भारतीय सैन्य कैडेट कोर है। यह स्वैच्छिक आधार पर स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए खुला है। राष्ट्रीय कैडेट कोर अनुशासित और देशभक्त नागरिकों में देश के युवाओं को संवारने में लगे हुए सेना, नौसेना और वायु सेना, जिसमें एक त्रिकोणीय सेवा संगठन है। भारत में राष्ट्रीय कैडेट कोर उच्च विद्यालयों, महाविद्यालयों और पूरे भारत में विश्वविद्यालयों से कैडेटों रंगरूटों जो एक स्वैच्छिक संगठन है। कैडेटों को परेड के साथ हथियारों को चलाने में सैन्य प्रशिक्षण दिया जाता है। अधिकारियों और कैडेटों को सैन्य सेवा के लिए कोई दायित्व नहीं है लेकिन कोर में उपलब्धियों के आधार पर चयन के दौरान सामान्य उम्मीदवारों पर वरीयता दी जाती।

नितिन कुमार एनसीसी कैडेट ने कोरोना महामारी में लोगो को किया जागरूक
इस कोरोना महामारी के डर से लोग जहाँ घरों में बंद थे नितिन अपने ग्राम स्तर पर लोगों को कोविड माहमारी से बचाव हेतु ही हाथ धुलाई, सेनेटाइजर की उपयोगाना बना रहा था लोगों को कोविड वैन्सीवेशन टीकाकरण के लिए लोगों को घर घर जाकर जागरूक कर के साथ यातायात के नियमों से लोगों को अवगत किया (ग्रामीण
स्तर पर ग्राम साजा में ) गांधीजी की मूर्ति की सफाई , ग्रामीणों के साथ,मिलकर महापुरषों की जयन्ती मनाया, पौधा रोपण,यातायात नियमों का पालन जिला स्तरीय युवा महोत्सव मे भाग लेकर लोक गीत में तबला वादन प्रस्तुत के साथ विद्यालय के विभिन्न कार्यक्रमों में विशेष योगदान में भी रहता हैं गतिविधियों को देखते हुए प्राचार्य प्रीतिबाला मुले, केयर टेकर रोशनी साहू तुषार उपासनी सर व विधालय के समस्त स्टाप ने नितिन को शुभकामनाएं दिए।