गुंडरदेही रेल्वे फाटक के पास मालगड़ी के इंजन के सामने लेट गया युवक लाश कई टुकड़ों में बटा

दोपहर लगभग 2 बजे के आस पास की घटना है

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।गुंडरदेही से धमतरी मार्ग में चैनगंज रेलवे फाटक के पास रेल लाइन पर एक युवक ने आत्महत्या कर ली है। घटना लगभग 2 बजे का बताया जा रहा है। आपको बता दें कि मालगाड़ी का इंजन रेलवे स्टेशन गुण्डरदेही से दल्ली राजहरा की ओर जा रहा था। इस बीच बघमारा निवासी आनंद निषाद(लल्ला) पिता कौशल निषाद उम्र 20 वर्ष अचानक चलती पटरी पर आकर बैठ गया। घटना में युवक का शरीर कई टुकड़ों में बट गया। प्रत्यक्ष जानकारी के अनुसार मालगाड़ी मृत युवक का शरीर घटना स्थल से लगभग 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गया।युवक का मुंडी और उनकी शरीर का अन्य हिस्सा दूसरे जगह पड़ा हुआ है। घटना के बाद गुंडरदेही पुलिस शव का पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम  कर परिवार वाले को सौंप दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *