अभी तक बड़े बड़े पेड़ों पेड़ों की कटाई देखें होंगे लेकिन इस गांव के युवाओं ने मे पर्यावरण संरक्षण के लिए किया अनोखा पहल ,कैसे किया 15 फिट बड़े पेड़ को किया रोपन पढ़ें

गुंडरदेही विकासखंड के ग्राम परसतराई के युवाओं ने मिशाल पेश किया

दैनिक बालोद न्यूज।ग्राम परसतराई के युवा और बुजुर्गों ने मिलकर एक अनोखा पहल किया है और कहा भी जाता है कि जब युवा अपने युवा शक्ति के साथ और बुजुर्गों अपने जीवन के अनुभव के साथ मिलकर कोई कार्य करे तो असंभव से भी असंभव कार्य संभव हो जाता है इसी के तर्ज ग्रामीणों ने मिलकर विगत वर्षों से ईट के ढेर पर उगे हुए 15 फीट के 4 पीपल के पेड़ को वहां से जड़ सहित हटाकर एक सुरक्षित स्थान तालाब के किनारे पर रोपित किया गया।


युवाकांत सिन्हा (स्वयंसेवक) पृथ्वी के तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। इसका एकमात्र कारण पेड़-पौधों की कटाई है। यदि समय रहते पेड़-पौधों का संरक्षण नहीं किया गया तो संतुलन बिगड़ जाएगा। इसका प्रभाव पृथ्वी पर रहने वाले प्रत्येक प्राणी पर पड़ेगा। पर्यावरण को बचाने का एकमात्र उपाय अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाना व संरक्षित करना बेहद जरूरी है। जब भी अवसर मिले हमें एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।

सामाजिक कार्यकर्ता कौशल गजेंद्र ने बताया कि

पीपल के वृक्ष को तालाब के पार पर लगभग 5 फीट गड्ढा खोदकर इसको रोपित किए हैं
पौधारोपण करने के साथ-साथ उनका संरक्षण करना अनिवार्य है। बिना संरक्षण के अधिकांश पौधे लगाने के कुछ दिन बाद ही सूख जाते हैं। पौधों की पेड़ बनने तक देखभाल करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। इससे के लिए हमें सदैव तत्पर रहना चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए।

वृक्षारोपण करने में महत्वपूर्ण योगदान वरिष्ठ नागरिक हीरा लाल सिन्हा, उपसरपंच तीजू सिन्हा, रमेश, कौशल गजेंद्र ,युवाकांत सिन्हा ,यशराज गजेंद्र, ग्राम पंचायत परसतराई विशेष सहयोग रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *