कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक ने दिखाई संवेदनशीलता राह में दुर्घटना ग्रस्त गंभीर घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचवाया

दैनिक बालोद न्यूज।कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक गुंडरदेही ने देवरी ब्लॉक के गांवों में दौरा कार्यक्रम कर वापस निवास अर्जुन्दा आ रहे थे, इसी दौरान ग्राम भुरकाभाट में ग्राम अछोली निवासी विजय सोनकर एक गाय से टकराकर व अनियंत्रित होकर मोटर साईकिल सहित गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए । उक्त घटना को देखते ही संसदीय सचिव अपने गाड़ी रूकवाकर संवेदनशीलता दिखाई देती हुए अपनी गाड़ी से उतर घायलों से मिले तथा प्राथमिक उपचार के लिए तत्काल अर्जुन्दा स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाने की व्यवस्था किये । घायलों को समय पर ईलाज मिल जाने से जल्द ही स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा ।