स्वामी आत्मानंद स्कूल डोंगरगांव में चयन प्रक्रिया में हुई गड़बड़ी एक ही छात्र के दो बार नाम आने पर कलेक्टर से किया फिर से लाटरी निकालने की मांग
50 प्रतिशत आरक्षण निकालने के बाद भी चयनित विद्यार्थियों को पुनः समान्य वर्ग 25 प्रतिशत में सामिल कर समान्य वर्ग के साथ किया न इंसाफी
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव।स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में भर्ती प्रक्रिया किया जा रहा है जिसमें सबसे पहले आन लाइन आफ लाइन फार्म मंगाया गया फिर उसके बाद पात्र अपात्र सूची निकाल कर लाटरी सिस्टम से चयनित किया गया जिसमें शासन गाइड लाइन का हौवाला देते हुए 50 प्रतिशत लड़कियां को आरक्षण देते हुए चयन किया गया है फिर बचें हुए बच्चों को बीपीएल सूची व अति गरीब बच्चों के लिए 25 प्रतिशत आरक्षण के तहत चयन किया गया लेकिन सामान्य वर्ग में सभी चयनित छात्रों को पुनः सामिल कर दिया गया जिससे 25 प्रतिशत वर्ग में चयनित बच्चों का नाम पुनः आने लगा जिसे अलग अलग करते रहे फिर भी गड़बड़ी सामने आया है जिस बच्चे का 50 प्रतिशत बालिका चयन सूची में होने के बाद भी बीपीएल प्रतिक्षा सूची में पुनः नाम शामिल हो गया है इस चयन प्रक्रिया में चयन सूची और प्रतिक्षा सूची में लड़कियों को 06 बार मौका मिला तो वहीं समान्य वर्ग के लड़कों को सिर्फ दो बार ही मौका मिल पाया जिस कारण से लड़कियों की संख्या लगभग 85 प्रतिशत तो वहीं लड़कों को मुश्किल से 15 प्रतिशत चयन हो पायाा
। इस चयन प्रक्रिया पर डोंगरगांव के पालकों ने नाराजगी जताते हुए कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा से लिखित शिकायत करते हुए जांच करते हुए पुनः लाटरी निकलवाने की मांग किया गया है साथ ही डोंगरगांव में अभी वर्तमान में 30 सीट पर एलकेजी के लिए भर्ती किया गया है जिसे बढ़ाते हुए 50 सीट करते हुए स्थानीय लोगों को मौका देने के लिए मांग कलेक्टर के पास रखा गया जिस पर कलेक्टर ने आर एल ठाकुर जिला शिक्षा अधिकारी को लिखित शिकायत का जांच करने कहा गया।