कलेक्टर ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तुमड़ीबोड़ का निरीक्षण
फ्रंटलाइन वर्कर को बूस्टर डोज लगाने के दिए निर्देश
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव।कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आज ग्राम तुमड़ीबोड़ में संचालित उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि फ्रंटलाइन के वर्कर को बूस्टर डोज लगाएं। इस दौरान कलेक्टर ने प्रसव कक्ष, ओपीडी कक्ष, मरीज भर्ती वार्ड का मुआयना किया। कलेक्टर ने चिकित्सकों को मरीजों के साथ सहृदयतापूर्वक व्यवहार करने कहा। कलेक्टर ने इस दौरान यहां उपचार के लिए आए मरीजों से चर्चा कर उनका हालचाल पूछा। कलेक्टर ने चिकित्सकों से कहा कि मरीजों को सभी आवश्यक दवाई का वितरण करने के साथ ही उन्हें स्वास्थ्य संबंधी परामर्श भी दें। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में प्रतिदिन ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या की जानकारी ली। इसके साथ ही प्रतिमाह प्रसूति महिलाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि गर्भवती महिला की नियमित जांच व टीकाकरण करें। नवजात शिशु व माता की जांच व टीकाकरण का कार्य प्राथमिकता से करने कहा। कलेक्टर ने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई रखने के भी निर्देश दिए।
लाल बहादुर नगर में लगा खंड स्तरीय स्वास्थ्य शिविर-कलेक्टर ने किया मुआयना-
डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत लाल बहादुर नगर में खंड स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित इस शिविर में 15 स्टॉल लगाए गए थे। जिसमें विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य संबंधी परीक्षण और उपचार की व्यवस्था की गई थी। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने यहां पहुंचकर शिविर में पहुंचे मरीजों से चर्चा कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने यहां कोविड-19 टीकाकरण, बूस्टर डोज टीकाकरण की जानकारी ली। यहां संचालित स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में आने वाले मरीजों के उपचार संबंधी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि आमजन को लू से बचाव की जानकारी दें। कलेक्टर ने चिकित्सकों से अस्पताल में उपलब्ध सुविधा और संसाधनों की जानकारी ली। उन्होंने गर्भवती महिला की नियमित काउंसिलिंग करने के साथ एहतियात बरतने संबंधी जानकारी देने कहा। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश चंद्राकर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, एसडीएम हितेश पिस्दा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।