शरद पूर्णिमा में आज नि:शुल्क दवा युक्त खीर वितरण करेंगे नगर में
पिछले 20 वर्षों से इसी तरह शरद पूर्णिमा पर खीर वितरण कर रहे हैं
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।श्री नवदुर्गा मंदिर कॉलेज रोड डोंगरगांव 16 अक्टूबर को रात्रि 12:00 बजे के बाद शरद पूर्णिमा के अवसर पर निशुल्क दवा युक्त खीर वितरण किया जाएगा
शिव आरोग्य निकेतन के डां महेश गंजीर ने बताया है कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मानव सेवा व जनकल्याण के लिए नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के धर्म प्रेमी भाई बहनों एवं अंचल वासियों के लिए 16 अक्टूबर बुधवार को रात्रि 12:00 बजे के बाद दवा युक्त खीर वितरण किया जाएगा इस अवसर पर स्वास दमा कफ खांसी मधुमेह हाई ब्लड प्रेशर अस्थमा पीड़ित एवं अन्य पीड़ितों को जड़ी बूटी युक्त खीर प्रसाद का निशुल्क वितरण किया जाएगा इनके अलावा नगर के प्रसिद्ध भजन गायको का कार्यक्रम भी प्रस्तुति रात्रि में होगी शिव आरोग्य निकेतन के डा, महेश गंजीर ने बताया है कि
पिछले 20 वर्षों से दुर्लभ जड़ी बूटी एकत्रित कर पौराणिक मान्यताओं के अनुसार जड़ी बूटी युक्त खीर प्रसादी तैयार कर धर्म प्रेमी नागरिकों को ब्रह्म मुहूर्त में वितरण किया जाएगा इस वर्ष भी शिव आरोग्य निकेतन के द्वारा 5 हजार से अधिक पीड़ितों के लिए खीर प्रसादी तैयार करवाया गया है जिसे शरद पूर्णिमा की रात्रि में चंद्रकला से प्राप्त होने वाली अमृत रूपी प्रसाद तैयार कर श्रद्धालुओं को निशुल्क वितरण किया जाएगा डा , श्री गंजीर ने बताया है कि इस संपूर्ण कार्यक्रम में पंडित देवेंद्र कुमार तिवारी का भी आशीर्वाद से कार्यक्रम संपन्न होगा श्री गंजीर ने नगर और ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को दवा युक्त खीर प्रसादी का लाभ लेने की अपील की गई है