फुंडा नहर में डूबे छात्र की शोक कार्यक्रम में पहुंचे विधायक कुंवर सिंह निषाद
दो दिन पहले नहर में पैर फिसलने के बाद नहर में डुब गया था छात्र
दैनिक बालोद न्यूज/चन्दन पटेल/गुंडरदेही।9 अप्रैल की सुबह 11 बजे आम खाने गए 17 वर्षीय छात्र सिद्धार्थ सिन्हा का फुंडा नहर में पैर फिसलने से डूब गया। जिसके कारण छात्र की मृत्यु हो गई।जिसकी सूचना मिलते ही संसदीय सचिव एवं विधायक गुंडरदेही कुंवर सिंह निषाद ग्राम कलंगपुर में लोकेश सिन्हा के यहाँ शोक कार्यक्रम में शामिल होकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की एवं शोक संतप्त परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढस बंधाया। गौरतलब हो की लोकेश सिन्हा का बेटा सिद्धार्थ सिन्हा 17 वर्षीय तांदुला नहर में फुंडा के पास नाहर में पैर फिसलने से डूब गया था।
शोक कार्यक्रम में भोजराज साहू अध्यक्ष ब्लॉक काग्रेस गुंडरदेही, संजय साहू पूर्व अध्यक्ष , राजेंद्र जैन महामंत्री, पुष्पा सिन्हा जी सरपंच, गोविंद सिन्हा सम्मिलित हुए।