गुंडरदेही विकासखंड के इस ग्राम में डामर प्लांट से निकलने वाले जहरिली धुएं से हो रही ग्रामीणों को परेशानी, पीडब्ल्यूडी मंत्री से कहा कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की दी चेतावनी

बिना एनओसी के लगाया गया है डामर फेक्ट्री ग्रामीण ने गृह व पीडब्ल्यूडी मंत्री से शिक़ायत किया

दैनिक बालोद न्यूज/चन्दन पटेल/गुंडरदेही।ब्लॉक अंतर्गत गुंडरदेही धमतरी मुख्य मार्ग में धरमवीर धरमकांटा के पास बिना एनओसी लिए डामर प्लांट का स्थापना किया गया है जिससे निकलने वाले जहरीलि धुओ से गांव के लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव वालो का कहना है। अधिकारियों को ज्ञापन दिए 3 दिन हो गया है इसके बाद भी डामर प्लांट धड़ल्ले से चल रहा है।


डामर प्लांट से 200 मीटर दूर छोटे छोटे बच्चो का आंगनबाड़ी और प्राथमिक स्कूल है। धुवां से बच्चों को बीमारियों से ग्रसित होने की संभावना बढ़ गई है

खुबलाल कुर्रे ने कहा डामर प्लांट बिना एनओसी लिए लगाया गया है प्लांट से निकलने वाले जहरीली धुआं हमारे गांव के साथ साथ आस पास गांव (टेकापार रूदा चेंजगेंज ) में जाती हैं। जिससे विभिन्न प्रकार के रोग ग्रसित हो रहे है साथ ही साथ पर्यावरण भी प्रदूषित हो रहा है। धुवें के साथ आए बारीक कण तालाब के पानी में गिर रहे है जिससे तालाब का पानी प्रदुषित हो गया है। डामर प्लांट की जानकारी ज्ञापन के माध्यम से तहसीलदार, अनुविभागीय अधिकारी, प्रदूषण विभाग और विभिन्न अधिकारियों को दिया गया है। इसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं किया गया।

आज गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का गुंडरदेही आगमन हुआ था। जिससे डामर प्लांट से हो रही समस्याओं से अवगत कराया गया। मंत्री जी ने तहसीलदार को इसके जांच के आदेश दिए।

महिला पंच का कहना है डामर प्लांट से निकलने वाली धुआं पर्यावण के साथ सभी के लिए हानिकारक है। पास ही में हमारे बच्चो का आंगनबाड़ी है धुआं के कारण पेड़ो में लगे भावर उड़कर गांव के लोगो को परेशान करते है। जिससे गांव वालो का घर से निकलना भी दुश्वार हो गया है।

गांव वालो ने कहा अगर डामर प्लांट को जल्द बंद नहीं किया गया तो हम सब गांव वाले उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *