आईपीएस रतनलाल डांगी की आदेश के बाद उप निरीक्षक पर गिरी गाज, महिला की शिकायत नहीं लेने व बार-बार घुमाने पर उप निरीक्षक थाना अस्ता, जिला जशपुर को किया गया लाइन हाजिर

महिला के आवेदन पर कोई कार्यवाही नहीं करने से उप निरीक्षक राम शेखर शुक्ला थाना प्रभारी आस्ता जिला जशपुर को किया लाइन हाजिर

बालोद/जशपुर। महिला आवेदिका द्वारा उसके साथ हुई अमर्यादित टिप्पणी ,अश्लील भाषा एवं जातिगत गाली गलौज की घटना को लेकर शिकायत करने अस्ता थाना जाने के बाद भी कोई ना कोई बहाना शिकायत लेने से मना करने के बाद पीड़िता महिला ने शिकायत की कॉपी जशपुर एसपी व आईजी को भेज दिए, शिकायत मिलते ही आईपीएस रतनलाल डांगी ने प्रथम दृष्टया अस्ता थाना के तत्कालीन उप निरीक्षक की लापरवाही पाई गई, शिकायत की कॉपी आईजी कार्यालय पहुंचने के बाद आईजी ने तत्काल मामले में लापरवाही पाए जाने पर थाने के उपनिरीक्षक राम शेखर शुक्ला को लाइन हाजिर करने एसपी का आदेश दिया गया, वही महिला की शिकायत पर आईपीएस डांगी ने 15 दिवस के भीतर पूरे मामले में जांच कर वैधानिक कारवाही सुनिश्चित करने का निर्देश एसपी को दिया गया।


इसकी जानकारी आईपीएस रतनलाल डांगी ने अपने सोशल आईडी ट्विटर पर ट्वीट कर दी वही उन्हों ने कहां की इस प्रकार की लापरवाही के लिए दोषी अधिकारियों को बख्शा नहीं जायेगा।