चण्डी मंदिर समिति गुंडेरदही द्वारा आगामी 2 अप्रैल नवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जाए जिसमें विभिन्न विषयों में बैठक हुई।

बैठक में नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।आगामी 2 अप्रैल को नवरात्रि प्रारम्भ हो रहा है जिसमे माता की नवरात्रि बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा। बीते वर्षों कोरोना काल के चलते नवरात्रि पर्व धूमधाम से नहीं मनाया गया था। साथ ही साथ मंदिर की सुरक्षा के लिए विशेष रूप से तयारी किया गया है।

जिसमे विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई

  1. बड़ती महंगाई के दर में तेल व घी ज्योति कलश का रेट पुरानी दर पर ही ज्योत प्रज्वलित किया जायेगा।
  2. सुरक्षा को ध्यान रखते हुए तीन चेनल गेट लगाये जायेंगे।
  3. सीसी कैमरा वर्तमान में 4 है जिसको बढ़ा कर 6 नाइट विजन कैमरा लगाया जाए।
  4. सामान्य परिस्थिति मे वर्ष में दो पर्व नवरात्रि व एक रामसत्ता धूमधाम से मनाई जाएगी
  5. राम मंदिर व चण्डी मंदिर व छोटे मंदिर व मंदिर परिसर में सामुदायिक भवन भी केंद्रीय योजना की तहत निर्मित है सभी का बजट के हिसाब से मेंटेनेंस किया जाएगा।
  6. आवश्यक निर्णय हेतु कोर कमेटी का भी गठन किया जाएगा
  7. समिति में प्रत्येक वार्ड से 2 सक्रिय सदस्य लिये जाएँगे। जिसमे वर्ष में चार आश्यक बैठक होंगी।

दानदाता हेलेश साहू उमा मेडिकल स्टोर गुंडरदेही द्वारा 2 नग सोने का नथ दान कर माता को समर्पित किया।

बैठक में उपस्थित राजमाता पूर्व व प्रथम नगर पंचायत अध्यक्ष गुंडरदेही श्रीमती गीता देवी राय, राजेन्द्र राय पूर्व विधायक व (मंदिर समिति के संस्थापक ) समिति के अध्यक्ष सोहन सोनी पूर्व अध्यक्ष सुंदर सोनकर कोसध्यक्ष रवि मानिकपूरी रवि राय मोटी ठाकुर प्रवीण सोनी व नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *