दलालों का हितैषी बना प्रशासन, अवैध प्लाटिंग बना अधिकारियों की उगाही का अड्डा

अवैध प्लाटिंग में एस डी एम ने की थी कार्यवाही, अब दलाल को ऑफिस में बैठा कर किया जा रहा निपटारा

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।नगर में अवैध प्लाटिंग जोरो पर है वहीं दूसरी ओर अवैध प्लाटिंग में शामिल दलाल कारवाही के बाद एसडीएम ऑफिस का चक्कर लगा रहे हैं वहीं दूसरी ओर एसडीएम हितेश पिस्दा भी उनका ख्याल रखने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे।

चार जगह हो रही है अवैध प्लाटिंग

बगदइ पुल के पास पेट्रोल पंप के सामने अवैध प्लाटिंग का जोरो शोरो से कार्य किया जा रहा है वही दूसरा अवैध प्लांट मटिया रोड में भी काटा जा रहा है इसके अलावा जाम सरार रोड और मनेरी रोड इनके अलावा करिया टोला में भी किया जा रहे हैं।


लाखों का लगा रहे दलाल सरकार को चुना


छत्तीसगढ़ सरकार ने रेरा के माध्यम से कॉलोनी लाइसेंस का नियम बना रखा है, जिसका डोंगरगांव में दलाल खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर कॉलोनी लाइसेंस के लिए संबंधित बिल्डर या फिर दलाल प्रति एकड़ के अनुसार 25000 का शुल्क जमा करता है और उसके मापदंड को पूरा करने के बाद ही उक्त जगह का लाइसेंस दिया जाता है। जिसके कारण सरकार को लाखों का चूना लग रहा है।

ग्राम नगर निवेश के डिप्टी डायरेक्टर सूर्यभान सिंह ठाकुर ने बताया कि

किसी भी कॉलोनी लाइसेंस के लिए उक्त कुल भूमि के 10 फीसदी में उद्यान वही 15 फीसदी में गरीबों के रहने के लिए पक्का मकान होना चाहिए कुल जमीन का पता 50 फीसदी हिस्सा सड़क नाली उद्यान गरीबों के मकान के लिए आरक्षित होता है बाकी हिस्से को खरीदा और बेचा जा सकता है डोंगरगांव में हो रही प्लाटिंग में उक्त मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है इसके लिए प्रशासन अपने स्तर पर कार्यवाही कर एफ आई आर दर्ज भी करवा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *