छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बढ़ते क्राईम पर रोक लगाने के लिए,एंटी क्राइम व साईबर यूनिट टीम का गठन करने के लिए आदेशित किया गया
दुर्ग रायपुर व बिलासपुर जिले में टीम गठित करेंगे
दैनिक बालोद न्यूज/डेस्क।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर क्राइम ब्रांच का गठन किया गया है। तीन ज़िलों में क्राइम ब्रांच का गठन किया गया है। रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग में गठित होगी। इससे पुलिसिंग धारदार होगी।
प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद प्रदेशभर में संचालित क्राइम ब्रांच की टीम को भंग कर दिया गया था, लेकिन अब सीएम बघेल के निर्देश के बाद प्रदेश के तीन बड़े जिलों में इसका गठन किया गया है। हालांकि जारी आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि इसके लिए अतिरिक्त बल का उपयोग नहीं किया जाएगा, जिले में उपलब्ध बल के आधार पर ही कार्य कराया जाएगा।