सीनियर खिलाड़ियों के मार्गदर्शन में तैयार हो रहे क्रिकेट प्लेयर, खिलाड़ी कर रहे रोजाना अभ्यास

दैनिक बालोद न्यूज/डौंडीलोहारा। नगर के लाल रघुवीर सिंह स्टेडियम में क्रिकेट खिलाड़ियों को रोजाना सुबह 6 बजे से 8 बजे तक क्रिकेट का कठोर अभ्यास वरिष्ठ खिलाड़ियों की देखरेख में करते देखा जा सकता है, रोजाना सुबह सुबह क्रिकेट खिलाड़ियों की अच्छी खासी तादाद मैदान में उमड़ती है, व क्रिकेट के सभी अंतरराष्ट्रीय नियमों के साथ खिलाड़ी क्रिकेट खेलते नजर आते हैं, क्रिकेट के शानदार माहौल में नगर से यकीनन बेहतर प्रतिभा निकलेगी , इसमें दो मत नही, रोजाना वरिष्ठ खिलाडियों शिव सिन्हा, मनीष दर्रो, शिवेन्द्र बहादुर, सौरभ शर्मा, सुदामा कुमार, लिलेश ठाकुर, पुरुषोत्तम कुमार, के साथ साथ युवा खिलाड़ी बबली रजक, लुकेन्द्र ठाकुर, बुद्धम, राहुल सोनकर, अनिल भोई, संदीप खरे, हरीश राजपूत, गोविंद राजपूत, देवेन्द्र साहू, रोहित कुमार, भीषम पिस्दा, बुद्धम बंबेश्वर, यतेंद्र कुंभकार, वरूण सिन्हा, चक्रधर कोमरे, सौरभ सिन्हा, गुलशन कुमार ठाकुर, नितेश मार्गेंद्र, मोनू गोरे, गोलू साहू, नेता ठाकुर, खिलेंद्र कुमार, आदि को लगातार क्रिकेट का अभ्यास करते देखा जा सकता है, इससे नगर में युवाओं में खेल के प्रति सकारात्मक रूझान पैदा हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *