तीन महिने बाद हो रहा सामान्य सभा का बैठक रहा हंगामेदार विभिन्न विभागों से आए अधिकारी नहीं दे पाए उचित जानकारी :पुष्पेंद्र चंद्राकर
जिला पंचायत बालोद में सामान्य प्रशासन की बैठक में गूंजी जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर की आवाज
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल। सामान्य सभा का बैठक चालू होते ही प्रथम चर्चा वन विभाग से जिसमे पुष्पेंद्र चंद्राकर वन विभाग निर्माण कार्यो की सूची बैठक से पूर्व मांगा गया था जिसमे से 2020 के पर्यावरण पार्क का निर्माण कार्य गायब था जो 1करोड़ से अधिक का था ,ऐसा आधा अधूरी जानकारी देते है सामान्य सभा मे एवं अवैध कटाई की जानकारी मांगा गया तो वन विभाग के अधिकारी जवाब नही दे पाये जिससे पुष्पेंद्र चंद्राकर नराज होते हुवे बोले सामान्य सभा का बैठक तीन महीने बाद हो रहा है और आपके विभाग पिछले कई बैठक में शामिल नही हुई है और आप अधूरी जानकारी लेकर बैठक में शामिल हो गये आप सामान्य सभा के बैठक से जाओ और पूरी जानकारी लेके आना और सामान्य सभा मे पुष्पेंद्र चंद्राकर ने मांग किया की सभी निर्माण काम का स्थल निरीक्षण कराये वन विभाग।
धान खरीदी में बालोद ज़िला प्रशासन लिए किसानों से 16 लाख बारदाना
पुष्पेंद्र चंद्राकर ने सवाल किया बालोद ज़िला में धान खरीदी के पहले सामान्य सभा बैठक में खाद्य अधिकारी जानकारी दिया था धान खरीदी के लिये 1करोड़ 40 लाख बारदाना की व्यवस्था है ,
जबकि ज़िला में धान खरीदी 51 लाख किवंटल की हुई है,
जिसमे 1करोड़ 27 लाख बारदाने की जरूरत पड़ी है,
वही जिले में 13 लाख बारदाने की उपयोग नही हुवा है उसके बाद भी बालोद ज़िला के किसानों से 16 लाख बारदाना ले लिये जिससे किसानों को अधिक दाम 50 रुपए तक के बारदाना खरीदना पड़ा था बालोद ज़िला के किसान बहुत परेशानी उठाना पड़ा है ,
वही पर पुष्पेंद्र चंद्राकर ने अपने क्षेत्र के किसानों से संपर्क कर के बारदाना नीति 25 प्रतिशत किसान देंगे का विरोध किया था जिसका परिणाम है ,की बालोद ज़िला में किसानों से 16 लाख ही बारदाना लिया गया था ,अन्यथा कई गुना अधिक बारदाना ले लेते किसानों से
3, खाद्यय विभाग से पुष्पेंद्र चंद्राकर ने सवाल किया
हितग्राही राशन कार्ड बनाने के लिये दर दर भटक रहे है कार्यलय का चक्कर काट रहे पर राशन कार्ड नही बन रहा है
जवाब आया राशन कार्ड जनपद स्तर के अधिकारी बनते और हितग्राहियों के प्रतिवेदन बना कर पात्र करके भेजने पर विभाग राशन कार्ड जारी करते है, वही पर पुष्पेंद्र चंद्राकर ने सामान्य सभा मे ज़िला सीईओ से मांग किया बालोद ज़िला के सभी जनपद स्तर पर शिविर लगा कर हितग्राहियों का समस्या का समाधान किया जाय ,ज़िला सीईओ ने आदेश करने को कहा सभी जनपद को
डौंडी लोहारा ब्लाक में हितग्राहियों को राशन ना देने का मामला पिछले बैठक में होरी लाल रावटे ने उठाया था ,जिसका आज के सामान्य सभा के पालन प्रतिवेदन में कोई उल्लेख नही था, जिस पर पुष्पेंद्र चंद्राकर ने नाराजगी जाहिर किया गरीबो के मामला है और विभाग लापरवाही कर रहे है
क्रेडा विभाग एक वर्ष बाद बैठक में आया और एक पन्ना का फोल्डर सदस्यों को दिया
क्रेडा के अधिकारी अपने कार्यो का वाचन चालू किया जिस पर सभी सदस्यों ने पुछा आप वाचन कर रहे हो ओ फोल्डर कहा है तो कहने लगे सब को दिया हु परंतु सभी सदस्यों ने कहा एक पन्ना का पेपर दिया है आप ने वही पर बसंती बाला भेड़िया ने अपने क्षेत्र के कार्यो का जानकारी चाही तो सब हो गया हैं सब सौर्य ऊर्जा मोटर पम्प चालू हो गया है करके जवाब दिया , वही बसंती बाल भेड़िया ने क्रेडा अधिकारी को पाटकर लगते हुये बोली की स्थल पर पहुच कर दिखाए की सौर्य ऊर्जा मोटर पम्प हुवा है ,तो टाल मटोल कर झूट बोलने लग गया ऐसा संध्या भारद्वाज एवं मीना सत्येंद्र ज़िला पंचायत सदस्यों को सब काम चालू है कर के बता रहे थे ,जिस पर संध्या और मीना ने क्रेडा अधिकारी को खूब पाटकार लगाये और जनप्रतिनिधियों को सही जानकारी देने की नसीहत दिए।
उद्यानिकी विभाग पर सही जानकारी नही देने का आरोप लगाई बसंती बाला भेड़िया ने
इस विषय पर जिला सीईओ से भी बहस हो गयी बसंती बाला भेड़िया का सामान्य सभा का काम है विभागों से पूरी और सही जानकारी उपलब्ध कराना और जो विभाग जानकारी ना दे उस विभाग पर कार्यवाही करे सीईओ ।
पीडब्ल्यूडी विभाग से पुष्पेंद्र चंद्राकर ने अपने क्षेत्र के पैरी से फुलझर मार्ग की जानकारी चाही गयी
जिस पर बजट में शामिल बताया गया पर प्रशासकी स्वीकृति नही होने के कारण रोड का काम नही हो रहा है ,वही पर विभाग को बताया की पैरी से बिरेतरा में जो पूल है वह जर्जर हो कर टूट गया है ,जिसका मरमत pwd से किया गया है ,6 महीने में अगर विभाग रोड का काम नही करते है तो मेंन रोड पैरी में चक्काजाम कर आंदोलन किया जायेगा जिसका जिमेदार प्रशासन स्वम होंगे साथ ही पैरी से चौरेल मार्ग का भी काम नही करने पर नीतीश यादव एवं पुष्पेंद्र चंद्राकर ने प्रशासन के खिलाफ बड़ा आंदोलन की चेतावनी सामान्य सभा मे दिया है चौरेल गुंडरदेही विधानसभा का धार्मिक स्थल है।