छत्तीसगढ़ में लगातार पांच दिनों तक तहसील कार्यालय में ताला लगा था जो आज इन शर्तों के साथ हड़ताल समाप्त की घोषणा कर दिया है
राजस्व विभाग के इस हड़ताल की वजह से विभागीय कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो रहा था
दैनिक बालोद न्यूज/डेस्क।छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में वकील के द्वारा तहसीलदार से वाद विवाद जैसे घटना घटित होने की खबर सामने आई थी , जिसके बाद छत्तीसगढ़ के सभी तहसीलों में घटना के बाद पांच दिनों से काम बंद कर दिया था।फिर आज तहसीलों में पदस्थ तहसीलदारों ने आज अपनी हड़ताल को समाप्त करने की घोषणा कर दी है। बीते पांच दिनों से प्रदेश के सभी तहसीलों के तहसीलदार सहित राजस्व विभाग के कोटवार तक विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। राजस्व विभाग के इस हड़ताल की वजह से विभागीय कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो रहा था, जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने राजस्व अमले की शर्तों पर विचार करते हुए सहमति प्रदान कर दी है।
प्रदेश के तहसीलदार से लेकर कोटवार तक हड़ताल का हिस्सा बन गए थे। अब छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश जारी होने के बाद अब तहसीलदारों ने अपना आदोलन समाप्त कर दिया है। अपनी सुरक्षा समेत वकीलों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदेश भर के तहसीलदार पांच दिनों से हड़ताल कर रहे थे। जहाँ आज सरकार की ओर सुरक्षा देनें के आदेश जारी होने के बाद अब तहसीलदारों अपना हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया है।
रायगढ़ जिले की तहसील कार्यालय में जमीन के नामांतरण कराने को लेकर वकीलों और कर्मचारियों में विवाद हुआ था। जहाँ तैस में आकर वकीलों ने दो नायब तहसीलदार को पीट दिया। इसके बाद मारपीट करने वाले वकीलों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदेश भर के नायब तहसीलदार और राजस्व विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए थे।