मां बम्लेश्वरी की दरबार में फिर गिरा रोप- वे कर्मचारी,सेल्फी पोज के चक्कर में 35 फिट नीचे जा गिरा कर्मचारी
मां बम्लेश्वरी के ऊपर मंदिर से 35 फिट नीचे गिरे युवक
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव।मां बम्लेश्वरी के दरबार में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को सुख सुविधा प्रदान करने के लिए रोप वे लगाया गया है लेकिन यहां रोपे वे कई बार बार घातक साबित हो रहा है लेकिन इस बार रोप वे कर्मचारी गिरा है लंबे समय मेंटेनेंस के बाद शुरुआत किया था लेकिन इस रोप वे पर काम करने के लिए रखा एक कर्मचारी घटना का शिकार हो गया बताया जा रहा है कि बुधवार रात्रि 9 बजे मां बम्लेश्वरी के ऊपर दरबार से रोप वे प्लेटफार्म जो सबसे ऊंचे पहाड़ पर स्थित है उन पर पर एक कर्मचारी सेल्फी पोज के चक्कर अचानक पैर फिसलने से संभल नहीं पाया और 35 फीट ऊपर से नीचे खाई मे गिर गया इनके आवाज सुनकर रेस्क्यू किया गया यूवक का हाथ मुंह से बहुत ज्यादा खुन बह रहा था जिसे 108 की मदद से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया ।दमोदरा इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कोलकाता के द्वारा बधियाटोला निवासी नितेश पिता सुरेंद्र उम्र 24 को 15 दिन पहले ही काम पर उपर रोप वे के लाक खोलने के लिए रखा था।
उपर से नीचे रोप वे जहां पर रूकता है वहां पर आम जनों को जाना प्रतिबंधित है लेकिन इस तरह काम पर रखे कर्मचारी अपने ही लापरवाही से अपने जीवन को अपने हथेली पर रखकर सेल्फी पोज के चक्कर में खाई में गिर गया है अभी हालात गंभीर बताएं जा रहें।