बालीवुड के मशहूर संगीतकार व गायक बप्पी लहरी आज 69 वर्ष की उम्र में अंतिम सांसें लीं
बप्पी लहरी की तबियत अचानक बिगड़े थे
दैनिक बालोद न्यूज/डेस्क।महशुर गायक और संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का निधन हो गया है 69 वर्षीय बप्पी लहरी ने मुंबई के जुहू क्रिटी केयर अस्पताल में आखिरी सांस ली खबर के मुताबिक मंगलवार रात बप्पी लहरी की तबीयत अचानक काफी बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने की काफी कोशिश की पर नाकामयाब रहे।
बप्पी लहरी 1972 में पहली बार एक बंगाली फ़िल्म दादू में संगीत दिया था. बॉलीवुड में उन्होंने पहली बार 1973 में फिल्म ‘नन्हा शिकारी’ के लिए संगीत दिया था. इसके बाद उन्होंने बाजार बंद करो, चलते चलते, आप की खातिर, वारदात, नमक हलाल, शराबी, हिम्मतवाला, सत्यमेव जयते, आज का अर्जुन, थानेदार सहित कई फिल्मों में म्यूजिक दिया और गाने भी गाए. 2020 में बागी 3 का गाना भंकस बॉलीवुड में उनका आखिरी गाना था।