अवैध प्लाटिंग पर एसडीएम ने की कार्रवाई,जमीन मालिक के ऊपर कारवाई,दलालों को अभय दान

डोंगरगांव के समीप गांव बगदई का मामला है

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/ डोंगरगांव।डोंगरगांव पिछले दिनों नगर में तथा ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रहे अवैध प्लाटिंग पर दैनिक विभिन्न समाचार पत्रों में समाचार प्रकाशन के बाद नगर से लगे ग्राम पंचायत बगदई के शासकीय जमीन में चबूतरे को छोड़ने के बाद गांव में एक बैठक आयोजित कर अवैध प्लाटिंग करने वाले के खिलाफ कार्यवाही की गई परंतु आधे अधूरे कार्रवाई में गांव वालों व प्रशासनिक अधिकारियों को रास नहीं आया तीर अवैध प्लाटिंग के कारोबार करने वाले दलालों के खिलाफ जिला स्तर से ग्रामीण स्तर तक कार्रवाई की गई गांव में अवैध प्लाटिंग व चबूतरा को बिना अनुमति के तोड़ने के बाद तहसीलदार द्वारा कार्रवाई की गई थी जिन पर प्रशासनिक अधिकारी ने हवाला देते हुए बड़ी कार्रवाई के लिए एसडीएम और नगर निवेश के अधिकारियों को कार्यवाही के लिए जिन पर आज 7 मार्च को उक्त गांव में पहुंचकर एसडीएम हितेश पिस्दा व तहसीलदार कोमल ध्रुव तथा नगर निवेश से पहुंचे डिप्टी डायरेक्टर सूर्यभान सिंह ठाकुर एवं देवकी गायकवाड वरिष्ठ शोध सहायक नगर निवेश अधिकारी द्वारा जमीन स्थल पर पहुंचकर हो रहे अवैध प्लाटिंग की जांच कर मौका निरीक्षण कर जमीन मालिक कुलेशवर देवांगन कोनारी निवासी की जमीन 1 एकड़ 9 डिसमिल पर मुरम को उखाड़ कर जप्त किया गया जमीन के चारों ओर मुरम से अवैध प्लाटिंग की तैयारी जोरों पर थी लेकिन उक्त जमीन में चारों ओर मुरम बिछाकर अवैध प्लाटिंग की तैयारी की गई थी।

शासकीय जमीन में अवैध तरीके से मुरम बिछाकर रास्ता बनाया था

साथ ही लाखों रुपए के चबूतरा को भी बिना अनुमति के तोड़कर मुरम बिछा दिया था उक्त जमीन में ऑला अफसरों ने जांच कर अवैध प्लाटिंग पर रोक लगाकर मुरम जप्त किया गया साथ ही जमीन मालिक के ऊपर पेनाल्टी लगाकर एफ आई आर दर्ज करने के लिए पंचनामा तैयार कर जिला प्रशासन को दस्तावेज प्रस्तुत किया गया है।

जमीन दलालों को दिया अभयदान

उक्त जमीन में एक डोंगरगांव के निवासी ने 40 लाख में खरीद कर जमीन मालिक को 23 लाख नगद दिया था जिनका खरीदी बिक्री रजिस्ट्री नहीं हुई है जमीन खरीदने वाले व्यक्ति ने अवैध प्लाटिंग की पूर्ण तैयारी कर ली थी परंतु जमीन से जुड़े शासकीय जमीन पर मुरम का रोड बनाया था जिस पर गांव वाले ने आपत्ति किया था साथ ही ग्राम पंचायत द्वारा कोई भी अनुमति नहीं मिली थी साथ ही शासकीय जमीन पर एक पुराना मंच चबूतरा लाखों रुपया का बनाया गया था जिसे जमीन खरीदी बिक्री करने वाले ने रातों-रात तोड़कर बिना अनुमति के चबूतरा तोड़कर मुरम बिछा दिया गया उक्त जमीन स्थल पर जमीन दलालों के नाम उजागर तो नहीं कर पाया ना ही उक्त दलालों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं किया गया उल्टा जमीन मालिक के खिलाफ पेनाल्टी लगाकर तथा एफ आई आर दर्ज करने के लिए पंचनामा कर दस्तावेज जिला प्रशासन को दिया गया है।

नगर से लगे न्यू योगेश दोसा के सामने भी सभी अधिकारियों ने पहुंचकर अवैध प्लाटिंग पर जांच कर कार्रवाई करते हुए मुरम जप्त करने का आदेश किया

तथा जमीन मालिक को नोटिस जारी किया है पटवारी अजय राणा को पंचनामा कर उक्त जमीन के मालिक के खिलाफ नोटिस जारी कर खरीदी बिक्री पर रोक लगाने के लिए नोटिस जारी करने के लिए आदेशित किया नगर में हो रहे विभिन्न वार्डों में मटिया रोड जाम सरार रोड सेव ताटोला एवम अन्य जगहों पर अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन एसडीएम हितेश पिस्दा ने दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *