लावारिस हालत में डेढ़ माह तक बस स्टैंड में गंभीर रूप से बीमार पड़े व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल लाया ,अस्पताल लाने में इनकी रही महत्वपूर्ण योगदान

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव में इलाज के लिए भर्ती कराया

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/ डोंगरगांव।टेकूराम साहू पिता देवलाल साहू उम्र 24 वर्ष निवासी कालेज रोड़ डोंगरगांव का है जो पिछले डेढ़ महीने से लावारिश हालत में नया बस स्टैण्ड डोंगरगांव में गंभीर रूप से बीमार होकर पड़ा था जिसे हीरा निषाद अध्यक्ष नगर पंचायत डोंगरगांव के द्वारा डा अशोक बसोड खंड चिकित्सा अधिकारी से फोन पर बात कर एम्बुलेंस भेजने के लिए कहा गया।

डा अशोक बसोड के द्वारा अस्पताल के गंगूराम निर्मलकर ड्राईवर,भोज साहू रेडियोग्राफर के द्वारा एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव में भर्ती कर व इलाज करवाने के लिए लाने के लिए कहा गया गया जिसके बाद एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल लाया गया फिर टेकूराम साहू का सबसे पहले अस्पताल में एंटीजन कोविड टेस्ट किया गया जिसमे कोविड टेस्ट निगेटिव निकला । उसके बाद अस्पताल में मेडिकल आफिसर डां सुदेश बंसोड के द्वारा मरीज का इलाज शुरू करते हुए ग्लुकोज बाटल इंजेक्शन दवाई लगाकर इलाज शुरू किया गया है ।वहीं टेकूराम के देखभाल व सहयोग के लिए तरूण रामटेके,चंदूसाहू, खड़क उपस्थित है।