गुंडरदेही के सब्जी मंडी में पुरानी रंजिश के चलते युवकों ने एक युवक को बेदरदी से मारा
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/ गुंडरदेही।घटना 15 जनवरी सुबह करीबन 9 बजे की है डेविड जांगड़े खेत में दवाई को पहुंचाने के लिया गया था। उसके बाद गुंडरदेही सब्जी मंडी सब्जी लेने पहुंचा। जिसमे पुरानी रंजिश को चलते गुंडरदेही के युवकों ने ग्राम नवागांव निवासी डेविड जांगडे की जम कर पिटाई कर दी। लड़ाई में डेविड जांगडे को काफी गंभीर चोटे आई है जिसे ईलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुण्डरदेही लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक की स्थिति को देखते हुए राजनादगांव रिफर कर दिया गया।
घटना के बारे में डेविड जांगड़े बताया कि सब्जी मंडी गुण्डरदेही में सब्जी लेने के लिये तरूण गायकवाड़ के साथ करीबन 11 बजे आया था उसी समय बंटी सोनकर एवं राजा सोनकर गुण्डरदेही निवासी ने पुरानी रंजिश को लेकर मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर डंडा व सब्जी कैरेट एवं हाथ मुक्का से मेरे साथ मारपीट किया है।