सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद का जयंती मनाया

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव में 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस व युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एक्स रे कक्ष में हितेश पिस्दा अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगांव के द्वारा स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर पुष्प माल्यार्पण व दीप जलाकर मनाया गया साथ ही समस्त अधिकारी कर्मचारी को स्वामी विवेकानंद के जयंती के अवसर पर प्रसाद वितरण किया गया।

स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अनुविभागीय अधिकारी ने बताया कि

स्वामी विवेकानंद जैसे महान तपस्वी उर्जावान स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी सन्‌ 1863 को कोलकाता में हुआ। उनका घर का नाम नरेंद्र दत्त था। उनके पिता श्री विश्वनाथ दत्त व माता भानेशवरी देवी थे। स्वामीजी की रुचि और अध्ययन : संगीत, साहित्य और दर्शन में विवेकानंद को विशेष रुचि थी। तैराकी, घुड़सवारी और कुश्ती उनका शौक था। स्वामीजी ने तो 25 वर्ष की उम्र में ही वेद, पुराण, बाइबल, कुरआन, धम्मपद, तनख, गुरुग्रंथ साहिब, दास केपीटल, पूंजीवाद, अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र, साहित्य, संगीत और दर्शन की तमाम तरह की विचारधाराओं के ज्ञानी थे। शिकागो में भाषण में सन्‌ 1893 में शिकागो (अमेरिका) में विश्व धर्म परिषद् हो रही थी। स्वामी विवेकानंदजी उसमें भारत के प्रतिनिधि के रूप से पहुंचे। योरप-अमेरिका के लोग उस समय पराधीन भारतवासियों को बहुत हीन दृष्टि से देखते थे। वहां लोगों ने बहुत प्रयत्न किया कि स्वामी विवेकानंद को सर्वधर्म परिषद् में बोलने का समय ही न मिले। एक अमेरिकन प्रोफेसर के प्रयास से उन्हें थोड़ा समय मिला। विश्व धर्म सम्मेलन ‘पार्लियामेंट ऑफ रिलीजन्स’ में अपने भाषण की शुरुआत उन्होंने ‘बहनों और भाइयों’ कहकर की। इसके बाद उनके विचार सुनकर सभी विद्वान चकित हो गए। फिर तो अमेरिका में उनका बहुत स्वागत हुआ। वहां इनके भक्तों का एक बड़ा समुदाय हो गया। तीन वर्ष तक वे अमेरिका रहे और वहां के लोगों को भारतीय तत्वज्ञान की अद्भुत ज्योति प्रदान करते रहे।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से

राकेश कुर्रे बीपीएम,भोज साहू रेडियोग्राफर, जशवंत कोडापे लैब टेक्निशियन, खुशाल साहू नेत्र सहायक अधिकारी, संतोष देशलहरे जेएसए,हितेश काटले, किशोर साहू टीबी डिपार्टमेंट,सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।