बड़ा फैसला शिक्षा विभाग ने लिया अब कक्षा पहली से बारहवीं कक्षा तक की स्कुल बंद रखने का फरमान जारी किया

दैनिक बालोद न्यूज/डेस्क। छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में शिक्षा विभाग ने कोरोना के बढ़ते संं्या को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है लगातार पुरे छत्तीसगढ़ में कोरोना का विस्फोट हों रहा सबसे ज्यादा राजधानी रायपुर में कोरोना विस्फोट हो रहा है आज 343 नया पाज़िटिव मिलें हैं इसी कोरोना के संख्या में इजाफा होने पर राजधानी के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. छात्रों का स्कूल में आना प्रतिबंधित रहेगा. शिक्षक स्कूल आएंगे, लेकिन छात्रों पर पाबंदी रहेगी. कक्षा 01 से 12वीं तक की सभी कक्षाएं बंद कर दी गई हैं सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार स्कूलों को बंद कर दिया गया है. सभी ऑफलाइन कक्षाएं बंद रहेंगी, जबकि ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेंगी. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण ये फैसला लिया गया है जिस हिसाब से कोरोना की संख्या बढ़ी है उसी क्रम में बढ़ते रहे तो पुरे प्रदेश में भी स्कुल बंद कर सकते हैं।